23 DECMONDAY2024 4:19:13 AM
Nari

'फिल्म में रोल के लिए रखी थी घटिया शर्त' प्राची ने बयां किया कास्टिंग काउच दर्द

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Apr, 2021 10:53 AM
'फिल्म में रोल के लिए रखी थी घटिया शर्त' प्राची ने बयां किया कास्टिंग काउच दर्द

भले ही बाॅलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन आज भी लोग उन्हें भूले नहीं है। टीवी इंडस्ट्री से बाॅलीवुड का सफर तय करने वाली प्राची देसाई की दमदार एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। हालांकि उनके लिए यहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं था। प्राची को भी अन्य एक्ट्रेस की तरह कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद प्राची ने किया है। 

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे एक बहुत बड़ी फिल्म का ऑफर मिला था। उस फिल्म के लिए मुझे निर्देशक ने काॅम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था। मैंने जब उन्हें मना किया तो डायरेक्टर ने मुझे फोन करके दोबारा इस काम के लिए राजी करने की कोशिश की लेकिन मैंने उन्हें कह दिया कि मुझे आपकी यह फिल्म नहीं करनी है।' 

PunjabKesari

इतना ही नहीं प्राची ने खुद यह महसूस किया कि बाॅलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और भ्रष्टाचार है। वह कहती हैं, 'मैं इस बात से खुश हूं क ओटीटी आ गया है। उसमें बहुत से ऑप्शन है और देखने के लिए भी कााफी काॅन्टेंट है।'

PunjabKesari

बता दें कुछ दिनों पहले प्राची ने अपनी शादी को लेकर कहा था, 'मैं कुछ साल बाग शादी कर सकती हूं लेकिन मेरी जिंदगी में कोई परफेक्ट लड़का आए तब ही। मेरे घरवालों ने कभी शादी को लेकर जबरदस्ती नहीं की है। मैंने बाॅलीवुड में खुद के दम पर पहचान बनाी है। मुझे किसी गाॅडफादर की मदद नहीं मिली है।'

Related News