19 FEBWEDNESDAY2025 11:55:06 AM
Nari

'मेरे सारे पाप धुल गए...' संगम में डुबकी लगाने के बाद ट्रोल हुईं पूनम पांडे, लोग बोले- इसने गंगा मैली कर दी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Jan, 2025 10:06 AM
'मेरे सारे पाप धुल गए...' संगम में डुबकी लगाने के बाद ट्रोल हुईं पूनम पांडे, लोग बोले- इसने गंगा मैली कर दी

नारी डेस्क: पूनम पांडे ये नाम तो सभी को याद होगा ही, पिछले साल इन नाम के खूब चर्चे चले थे। अब एक बार फिर पूनम पांडे खबरों में बनी हुई हैं, इस बार कोई बीमारी का ड्रामा नहीं बल्कि उनकी महाकुंभ यात्रा चर्चा में है।उनका कहना है कि संगम में डुबकी लगाकर उनके सारे पाप धुल गए हैं।

 

एक्ट्रेस पूनम पांडे मौनी आमवस्या के मौके पर प्रयागराज के कुंभ नगरी पहुंचीं, जहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने पहले ही ऐलान कियाथ कि वह महाकुंभ जाएंगी। वो अपनी टीम के सदस्यों के साथ महाकुंभ पहुंचीं, जहां वो भीड़ में फंस गईं। पूनम ने वीडियो शेयर कर दिखाया कि वह किस तरह स्कूटी की सवारी कर संगम तट तक पहुंची।

PunjabKesari

 गंगा नदी में स्नान करने के बाद पूनम ने नाव की सवारी भी की। उन्होंने अपने फोटो कैप्शन में लिखा, 'मेरे सारे पाप धुल गए।' उन्होंने अपनी स्टोरी में मौनी आमवस्या के दिन हुए हादसे पर दुख जताते हुए कहा-  मौनी आमवस्या के दिन जो हादसा हुआ वो बहुत दुखद है. फिर भी लोग यहां मौजूद है, पहले की तरह ही भीड़ है. शक्ति कम हो जानी चाहिए पर श्रद्धा कम नहीं होनी चाहिए।

पूनम की इन तस्वीरें के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इतनी आसानी से पाप नहीं धुलेंगे। किसी ने लिखा- सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। एक अन्य ने लिखा- तन को धोया मन तो धुला ही नहीं। किसी ने तो यह तक कह दिया कि उन्होंने यहां आकर गंगा गंदी कर दी।
 

Related News