23 DECMONDAY2024 8:35:04 AM
Nari

पवनदीप राजन ने अपने नाम किया Indian Idol 12 का खिताब, ट्राॅफी के साथ मिली लग्जरी कार

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 16 Aug, 2021 11:01 AM
पवनदीप राजन ने अपने नाम किया Indian Idol 12 का खिताब, ट्राॅफी के साथ मिली लग्जरी कार

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 जब से शुरू हुआ था तभी से वह किसी न किसी विवाद से घिरा रहा है। वहीं अब इंडियन आइडल को उनके इस सीजन का विनर मिल गया है। पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 का खिताब अपने सिर पर सजा लिया है। बीती 15 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ जो 12 घंटे चला।

PunjabKesari

ट्राॅफी के साथ मिला कैश प्राइज

फिनाले में पवनदीप राजन को अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, निहाल तारो और सायली कांबले ने कड़ी टक्कर दी थी। मगर, इन सबको हराकर पवनदीप ने इंडियन आइडल 12 की ट्राॅफी जीती। चमचमाती ट्राॅफी के साथ उन्हें स्वीफ्ट कार और 25 लाख रुपए का ईनाम भी मिला है। 

PunjabKesari

ये कंटेस्टेंट्स रहे रनरअप

वहीं अरुणिता कांजीलाल फर्स्ट रनरअप जबकि सायली कांबले सेकंड रनरअप रहीं। इनके अलावा मोहम्मद दानिश चौथे नंबर पर, निहाल टेरो पांचवें और शनमुख प्रिया छठे नंबर पर रही। 

PunjabKesari

बता दे इंडियन आइडल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब शो का ग्रैंड फिनाले 12 घंटे चला। शो के जज के अलावा उदित नारायण, अलका याग्निक, विशाल ददलानी, हर्ष लिंबाचिया, माकी सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी समेत कई स्टार्स शामिल हुए थे।

Related News