02 NOVSATURDAY2024 8:07:35 PM
Nari

TrendAlert: दुल्हनों में बढ़ा Patchwork लहंगे का ट्रेंड, आप भी देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By neetu,
  • Updated: 03 Dec, 2020 04:52 PM
TrendAlert: दुल्हनों में बढ़ा Patchwork लहंगे का ट्रेंड, आप भी देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद ही खास होता है। ऐसे में इस दिन उसे सबसे सुंदर दिखने के लिए उसके आउटफिट्स, मेकअप, ज्वैलरी हर चीज एकदम परफेक्ट होनी चाहिए। खासतौर पर हर किसी का ध्यान ब्राइडल के लहंगे पर ही होता है। इसके लिए बहुत-सी लड़कियां हैवी तो कुछ लाइट वेट लहंगा चूज करती है। इसमें अलग-अलग तरह के स्टोन व थ्रेड वर्क भी देखने को मिलता है। मगर आजकल दुल्हन भारी व स्टोन वाले लहंगों की जगह पैचवर्क से तैयार लहंगों को चूज कर रही है।  ऐसे में अगर आप भी दुल्हन बनने वाली है और कुछ अलग ट्राई करने की सोच रही है तो पैचवर्क लहंगा बेस्ट रहेगा। तो चलिए देखते है इसके लेटेस्ट डिजाइन...

PunjabKesari

अगर आप हैवी थ्रेड या स्टोन वर्क नहीं चाहती है तो इस तरह का लाइट वेट लहंगा ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

रेड या मरून की जगह कलरफुल लहंगा भी अच्छा लगेगा। 

PunjabKesari

मल्टीशेड में यह लहंगा बेस्ट रहेगा।

PunjabKesari

अगर आप लाइट कलर पसंद करती है तो यह लहंगा आपके लिए सही रहेगा। 

PunjabKesari

इस तरह लहंगा भी दुल्हन की खूबसूरती पर चार-चांद लगाने का काम करेगा। 

PunjabKesari

मेंहदी की रस्म पर अगर लहंगा पहनने की सोच रही है तो मल्टीशेड लहंगा अच्छा लगेगा। 

PunjabKesari

ब्लू लहंगे पर पिंक पैच डिजाइन भी अच्छे लगेंगे। 

PunjabKesari

लाइट वेट दुपट्टे वाला यह लहंगा भी चूज कर सकती है। 

PunjabKesari

सुंदर पैज डिजाइन में कलरफुल लहंगा के साथ मैचिंग कलीरे पहन सकती है।

PunjabKesari

मल्टी कलर लहंगे के साथ गोल्डन दुपट्टा भी सुंदर लगेगा। 

PunjabKesari

अगर आप पिंक कलर का लहंगा पहनने की सोच रहे तो शादी की रस्मों को दर्शाता हुआ पैच वर्क लहंगा ट्राई कर सकती है। 

Related News