![TrendAlert: दुल्हनों में बढ़ा Patchwork लहंगे का ट्रेंड, आप भी देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2020_12image_16_51_525724335dress-ll.jpg)
शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद ही खास होता है। ऐसे में इस दिन उसे सबसे सुंदर दिखने के लिए उसके आउटफिट्स, मेकअप, ज्वैलरी हर चीज एकदम परफेक्ट होनी चाहिए। खासतौर पर हर किसी का ध्यान ब्राइडल के लहंगे पर ही होता है। इसके लिए बहुत-सी लड़कियां हैवी तो कुछ लाइट वेट लहंगा चूज करती है। इसमें अलग-अलग तरह के स्टोन व थ्रेड वर्क भी देखने को मिलता है। मगर आजकल दुल्हन भारी व स्टोन वाले लहंगों की जगह पैचवर्क से तैयार लहंगों को चूज कर रही है। ऐसे में अगर आप भी दुल्हन बनने वाली है और कुछ अलग ट्राई करने की सोच रही है तो पैचवर्क लहंगा बेस्ट रहेगा। तो चलिए देखते है इसके लेटेस्ट डिजाइन...
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_40_491239640dress11.jpg)
अगर आप हैवी थ्रेड या स्टोन वर्क नहीं चाहती है तो इस तरह का लाइट वेट लहंगा ट्राई कर सकती है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_40_308760101dress10.jpg)
रेड या मरून की जगह कलरफुल लहंगा भी अच्छा लगेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_40_128641318dress9.jpg)
मल्टीशेड में यह लहंगा बेस्ट रहेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_39_495408101dress8.jpg)
अगर आप लाइट कलर पसंद करती है तो यह लहंगा आपके लिए सही रहेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_39_280126281dress7.jpg)
इस तरह लहंगा भी दुल्हन की खूबसूरती पर चार-चांद लगाने का काम करेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_39_072981174dress6.jpg)
मेंहदी की रस्म पर अगर लहंगा पहनने की सोच रही है तो मल्टीशेड लहंगा अच्छा लगेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_38_432694558dress5.jpg)
ब्लू लहंगे पर पिंक पैच डिजाइन भी अच्छे लगेंगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_38_181497129dress4.jpg)
लाइट वेट दुपट्टे वाला यह लहंगा भी चूज कर सकती है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_37_579194945dress3.jpg)
सुंदर पैज डिजाइन में कलरफुल लहंगा के साथ मैचिंग कलीरे पहन सकती है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_37_372663219dress2.jpg)
मल्टी कलर लहंगे के साथ गोल्डन दुपट्टा भी सुंदर लगेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_37_152236463dress1.jpg)
अगर आप पिंक कलर का लहंगा पहनने की सोच रहे तो शादी की रस्मों को दर्शाता हुआ पैच वर्क लहंगा ट्राई कर सकती है।