20 DECSATURDAY2025 10:38:51 PM
Nari

दुखद हादसा: बेटे की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे माता-पिता की सड़क दुर्घटना में मौत!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 02 Jun, 2025 05:26 PM
दुखद हादसा: बेटे की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे माता-पिता की सड़क दुर्घटना में मौत!

 नारी डेस्क: बिजनौर जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां अपने बेटे की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे माता-पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा रविवार देर रात नगीना-धामपुर रोड पर हुआ, जिसने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

मृतक 62 वर्षीय खूब सिंह और उनकी 56 वर्षीय पत्नी लाली देवी अपने बेटे की शादी के निमंत्रण कार्ड रिश्तेदारों में बांटकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। उनका बेटा 9 जून को शादी करने वाला था। पूरा परिवार उत्सव की तैयारी में जुटा था, लेकिन इस हादसे ने सारी खुशियां छीन लीं।

PunjabKesari

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

नगीना थाने के प्रभारी तेजपाल सिंह के मुताबिक, रविवार रात करीब 11 बजे के आसपास, जब दंपती गणेशपुर मोड़ के पास एक ढाबे के करीब पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आकर उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

घटना के तुरंत बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

कार्रवाई जारी, ट्रक चालक फरार

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल हादसे की वजह से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जिस घर में शादी की शहनाई बजनी थी, अब वहां मातम पसरा हुआ है।
 

 

 

Related News