29 MARFRIDAY2024 9:10:12 AM
Nari

पाकिस्तानी रेस्टोरेंट ने ग्राहक लुभाने के लिए इस्तेमाल किया गंगुभाई काठियाबाड़ी का सीन, यूजर्स बोले- 'बेहद शर्मनाक'

  • Edited By palak,
  • Updated: 19 Jun, 2022 05:35 PM
पाकिस्तानी रेस्टोरेंट ने ग्राहक लुभाने के लिए इस्तेमाल किया गंगुभाई काठियाबाड़ी का सीन, यूजर्स बोले- 'बेहद शर्मनाक'

पाकिस्तान के कराची में स्थित रेस्टोरेंट स्विंग ने अपने रेस्टोरेंट के ग्राहक बढ़ाने के लिए आलिया भट्ट की फिल्म गंगूभाई से एक सीन का इस्तेमाल किया है। इस सीन में आलिया भट्ट सिर्फ पुरुषों को रेस्टोरेंट में आने के लिए बुलाती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि फिल्म में आलिया ने वेश्या गंगूभाई की भूमिका निभाई है, जो एक वेश्यालय की मालकिन बन जाती हैं। इसी फिल्म में एक सीन दिखाया गया हैं, जहां आलिया भट्ट पुरुषों की ओर इशारा करती दिख रही हैं। आलिया के इसी सीन का प्रयोग करते हुए  रेस्टोरेंट ने हर सोमवार को 25 फीसदी छूट का ऐलान किया है। रेस्टोरेंट के इसी वीडियो के कारण यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। 

PunjabKesari

आखिर क्या है वीडियो? 

पाकिस्तान के रेस्टोरेंट ने एक्ट्रेस के सीन को लोगों को ऑफर देने के लिए इस्तेमाल किया है। इस वीडियो को शेयर करने का इरादा पुरुष ग्राहकों को रेस्टोरेंट के ओर आकर्षित करना है। रेस्टोरेंट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए पुरुषों का खास ऑफर दिया है। स्विंग रेस्टोरेंट ने कैप्शन में बहुत ही निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल किया है। कैप्शन में रेस्टोरेंट ने लिखा - 'आजा न राजा, किसका इंतजार है।' इसके अलावा रेस्टोरेंट ने हर सोमवार को पुरुषों को 25 फीसदी छूट देने की बात भी कही है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swing 🌸 (@swing.khi)

 यूजर्स ने लगा दी क्लास 

सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट की इस पोस्ट को देखकर आलिया के फैंस और चाहने वालों ने रेस्टोरेंट की क्लास लगा दी है। एक यूजर्स ने लिखा कि - 'बहुत ही बुरा आइडिया है।' 

PunjabKesari

वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा - 'आप लोग इस दर्द भरे सीन का इस्तेमाल अपने विज्ञापन के लिए कर रहे हैं?'

PunjabKesari

अन्य यूजर्स ने लिखा - 'इसको जल्दी से जल्दी डिलीट करो! बेहद शर्मनाक' 

PunjabKesari

रेस्टोरेंट ने दी सफाई

यूजर्स के द्वारा इतनी निंदा किए जाने पर रेस्टोरेंट ने विज्ञापन का बचाव किया और कहा ये सिर्फ एक अवधारणा थी, किसी को आहत करना उनका कोई मकसद नहीं था। आगे वह कहते हैं कि- फिल्म और हमारी यह पोस्ट एक अवधारणा पर आधारित है। हमारा रेस्टोरेंट सभी के लिए खुला है और हमेशा की तरह उसी प्यार से आप लोगों की सेवा करेंगे। वहीं रेस्टोरेंट ने दूसरे टैगलाइन का इस्तेमाल करते हुए लिखा - अरे लोगों, इतना दिल पे क्यों ले लिया? 'फिल्म करे तो आग, रेस्टोरेंट करे तो पाप।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swing 🌸 (@swing.khi)

हालांकि इन सब विवादों के बाद भी रेस्टोरेंट ने अपने सोशल मीडिया ने वीडियो डिलीट नहीं किया है। 

 

 
 

Related News