शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में लड़कियां हर फंक्शन में संजने-संवरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। हल्दी, मेहंदी और शादी के लिए भी एकदम यूनिक आउटफिट तलाश में रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी बहन की शादी में हल्दी आउटफिट्स को लेकर कंफ्यूज हो रही हैं तो यहां से आइडियाज ले सकती हैं। बहन की हल्दी सेरेमनी में आप इस तरह के यूनिक और स्टाइलिश आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।
पंजाबी सूट
पंजाबी सूट भी आप अपनी बहन की हल्दी में पहन सकती हैं। साथ में स्टाइलिश हेयरस्टाइल, लाइट मेकअप और लंबी-लंबी बालियां डालकर आप सेरेमनी में सबसे ज्यादा गॉर्जियस दिख सकती हैं।
लहंगा
इस तरह का फ्रिल वाला लहंगा और सिंपल चौली भी आप हल्दी में ट्राई कर सकती हैं। मैचिंग नेकपीस, यूनिक हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप लुक के साथ आप हल्दी में सबसे यूनिक दिख सकती हैं।
वेस्टर्न ड्रेस
अगर आपको वेस्टर्न ड्रेस पसंद है तो परिणिती चोपड़ा के जैसे आप क्रॉप टॉप और पजामा के साथ जैकेट कैरी करके हल्दी सेरेमनी में गॉर्जियस दिख सकती हैं। ओपन हेयर स्टाइल और कानों में ईयररिंग्स कैरी करके आप हल्दी सेरेमनी में ओर भी सुंदर दिख सकती हैं।
गरारा सूट
आप सिंपल लुक के लिए टीवी एक्ट्रेस दीपिका ककर इब्राहिम के तरह गरारा सूट ट्राई कर सकती हैं। सिंपल सूट के साथ बालों में फ्रैंच स्टाइल बनाकर आप हल्दी सेरेमनी की जान बन सकती हैं।
साड़ी
क्रीति सेनन की फ्रील वाली साड़ी भी हल्दी फंक्शन के लिए एकदम बेस्ट है। साथ में ग्रीन नेकपीस कैरी करके आप हल्दी सेरेमनी में और भी ज्यादा गॉर्जियस दिख सकती हैं।
प्रिंटेड साड़ी
आप चाहे तो इस तरह की प्रिंटेड साड़ी भी हल्दी सेरेमनी में ट्राई कर सकती हैं। ओपन हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप लुक के साथ पार्टी में ओर भी गॉर्जियस दिख सकती हैं।