18 DECWEDNESDAY2024 5:33:51 PM
Nari

Winter Wedding के लिए Bridal Outfits हैक्स,  ठंड से ठिठुरेंगी नहीं और Stylish भी लगेंगी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Dec, 2024 02:37 PM
Winter Wedding के लिए Bridal Outfits हैक्स,  ठंड से ठिठुरेंगी नहीं और Stylish भी लगेंगी

नारी डेस्क:  सर्दियों की शादियां निस्संदेह प्यारी होती हैं, लोग इसी मौसम में शादी करने का प्लान बनाते हैं। लेकिन ठंड के मौसम में स्टाइल से समझौता किए बिना गर्म कपड़े पहनने की चुनौती भी आती है, क्योंकि खूबसूरत दिखने के साथ-साथ आरामदायक महसूस करना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में दुल्हन को गर्म रखने के लिए कुछ स्मार्ट और स्टाइलिश तरीके अपनाए जा सकते हैं। यहां ऐसे ही कुछ "हैक्स"  दिए गए हैं जो दुल्हन को ठंड से बचाएंगे और उनके लुक को भी प्रभावित नहीं करेंगे। 

PunjabKesari
आउटफिट में लेयरिंग करें


शादी के लहंगे या साड़ी के नीचे गर्म थर्मल इनर पहनें। आजकल ऐसे इनरवियर उपलब्ध हैं जो पतले और हल्के होते हैं और दिखते भी नहीं।अगर आप हल्के आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो उन्हें गर्म इनर लेयर के साथ पहनें।    सर्दियों में फुल-स्लीव ब्लाउज बेस्ट रहते हैं । 

 

थीम के अनुसार शॉल या जैकेट

शादी की थीम के अनुसार शॉल या जैकेट को अपने आउटफिट के साथ मैच करें।  वेलवेट, सिल्क, और ब्रोकैड जैसे फैब्रिक सर्दियों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। ये न केवल ठंड से बचाते हैं बल्कि रॉयल लुक भी देते हैं।  

PunjabKesari
फुटवियर का ध्यान रखें

खुले सैंडल के बजाय बंद जूते, जूतियां या हील्स पहनें। आप अपने फुटवियर को एम्ब्रॉयडरी या मोतियों से सजा सकती हैं। अगर जूते के साथ मोजे पहन रही हैं, तो हीटेड सॉक्स का विकल्प लें।  


हैंड और फेस को ढकने का इंतजाम 

दुपट्टे को अपने सिर और कंधों के चारों ओर लपेटें ताकि ठंड से बचाव हो।  छोटी जेब या पर्स में हाथ गर्म रखने वाले पाउच रखें। ज्यादा मेटल वाले गहने पहनने से बचें क्योंकि सर्दियों में मेटल ठंडा हो सकता है। इसके बजाय वेलवेट चोकर या कुंदन के गहने पहनें।  


बालों और मेकअप का विशेष ख्याल रखें  

 बालों को खुला रखें या हेयर एक्सेसरीज के साथ कवर करें। ठंड में त्वचा रूखी हो जाती है, इसलिए हाइड्रेटिंग प्राइमर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।  

PunjabKesari
गर्माहट के लिए अतिरिक्त उपाय

 शादी के दौरान चाय, कॉफी, या गर्म सूप का सेवन करें।  मंडप के आसपास हीटर लगवाएं ताकि वहां गर्माहट बनी रहे। ठंडी हवा से बचाव के लिए बंद सेटअप चुनें और फर्श पर कारपेट बिछाएं।  

Related News