22 DECSUNDAY2024 10:50:00 PM
Nari

धमाकों से खुली नींद...  इजराइल से लौटकर नुसरत ने बताया  36 घंटे में क्या-क्या हुआ उनके साथ

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Oct, 2023 09:54 AM
धमाकों से खुली नींद...  इजराइल से लौटकर नुसरत ने बताया  36 घंटे में क्या-क्या हुआ उनके साथ

इजराइल पर चरमपंथी हमास के हमले के चलते फंसे रहने के बाद वापस भारत लौटी अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने वीडियाे शेयर कर सुनाई आपबीती। उन्होंने कहा-  वे 36 घंटे उनके जीवन के ‘‘सबसे अविस्मरणीय और चुनौतीपूर्ण'' थे। अभिनेत्री अपनी फिल्म ‘अकेली' की स्क्रीनिंग के लिए हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए इजराइल गई थीं।

 

नुसरत भरूचा ने कल  इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा- ‘‘पिछला सप्ताह हमेशा मेरी याद में अंकित रहेगा... वो 36 घंटे मेरे जीवन के सबसे अविस्मरणीय और चुनौतीपूर्ण रहेंगे।'' नुसरत बताती हैं कि इवेंट के दौरान उनके साथ फिल्म के निर्माता भी थे, उन्होंने छह अक्टूबर को फिर से मिलने के वादे के साथ जश्न मनाते हुए अपनी यात्रा लगभग समाप्त कर दी थी, लेकिन तभी हमला हो गया।  एक्ट्रेस ने कहा-‘‘हमने एक दूसरे को अलविदा कह दिया था और अगले दिन वापस आने के लिए तैयार थे। लेकिन शनिवार की सुबह पिछली शाम के जश्न की तरह नहीं थी। 

PunjabKesari
नुसरत भरूचा ने उसे डरावने अनुभव को शेयर करते हुए बताया- हम बम के धमाकों की आवाजों, तेज सायरन सुनकर दशहत के साथ जागे। जैसे ही हम सभी को हमारे होटल के भूमिगत तल में एक ‘आश्रय' में ले जाया गया। काफी इंतजार के बाद जब हम वहां से निकले तभी हमें पता चला कि इजराइल पर हमला हो रहा है।'' अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें जल्द ही एहसास हो गया कि उड़ान के लिए हवाई अड्डे तक पहुंचना काफी मुश्किल भरा होगा और उसके बाद उन्होंने मदद के लिए ‘‘हताशा के साथ'' कॉल करना शुरू कर दिया। 

PunjabKesari
भरूचा आगे बताती है कि- ‘‘हमने भारत सरकार द्वारा जारी की गई सलाह पर नजर बनाए रखी और स्थिति की जानकारी के लिए भारतीय और इजराइली दूतावासों से जुड़े रहे, जिन्होंने हमारे मार्गदर्शन में काफी मदद की।'' उन्होंने कहा- ‘‘मेरी टीम और मुझे सुरक्षित वापस लाने में मदद और मार्गदर्शन के लिए भारत सरकार, भारतीय दूतावास और इजराइली दूतावास की बहुत आभारी हूं। मैं अपने प्रत्येक शुभचिंतक को भी धन्यवाद देना चाहती हूं।'' 

PunjabKesari
नुसरत के इस वीडियो पर फैंस के साथ- साथ कई सेलेब्स का भी रिएक्शन आया हे। अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने कमेंट किया-, 'तुम्हें दोबारा ऐसे सुरक्षित देख अच्छा लगा नुसरत। और यह भी बिल्कुल सही है कि हम इस अद्भुत देश में रहने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं जिसे हम अक्सर हल्के में लेते हैं।'
 

Related News