02 NOVSATURDAY2024 9:58:50 PM
Nari

सवालों के घेरे में फाइजर! वैक्‍सीन लगवाने से नार्वे में अब तक 23 लोगों की मौत

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 16 Jan, 2021 11:42 AM
सवालों के घेरे में फाइजर! वैक्‍सीन लगवाने से नार्वे में अब तक 23 लोगों की मौत

एक तरफ जहां कोरोना के खिलाफ कईं देशों ने कमर कस ली है तो वहीं वैक्सीन के जानलेना दुष्प्रभाव भी सामने आ रहे हैं। इसके खिलाफ चाहे जंग तेज हो गई हो लेकिन लगातार वैक्सीन से लोगों की मौत हो रही है और इससे कईं तरह के साइड इफैक्ट्स भी सामने आ रहे हैं। अभी तक फाइजर वैक्सीन बहुत से लोगों को  लग चुकी है लेकिन इसके साथ ही हैरान करने वाली खबरें भी सामने आ रही हैं। 

फाइजर से मर रहे लोग 

दरअसल फाइजर वैक्सीन लगवाने के बाद लगातार लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं जिससे वैक्सीन सवालों के घेरे में आ गई है। हाल ही में एक और ऐसा मामला सामने आया है और  नार्वे में वैक्सीन लगाने के बाद अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद से लोग फाइजर पर कईं तरह के सवाल उठा रहे हैं। 

वैक्सीन लगने के बाद तबीयत बिगड़ी 

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जिन लोगों की मौत हुई है उन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया गया था। हालांकि उनकी हालत सुधरने की बजाए और खराब होती गई और उनकी मौत हो गई। इस पर नार्वे सरकार का कहना है कि यह उन लोगों के लिए काफी जोखिम भरा है जो बीमार व बुजुर्गों हैं। खबरों की मानें तो जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 13 लोग ऐसे हैं जिनकी वैक्सीन के कारण मौत हुई है। 

मरने वालों में सामने आए गंभीर साइड इफैक्ट्स 

रूसी समाचार एजेंसी स्‍पूतनिक की रिपोर्ट की मानें तो 29 लोगों में वैक्सीन के साइड इफेक्‍ट देखे गए हैं लेकिन टीका लगाने के बाद से अब तक 23 लोगों की मौत को इस वैक्सीन से ही जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, अभी तक यही बात सामने आई है कि वैक्सीन से मरने वालों की 13 मरीजों की ही जांच की गई है। वहीं 13 मौतों में  गंभीर साइड इफेक्‍ट के मामले हैं।

मरने वालों की उम्र 80 साल से ज्यादा 

PunjabKesari

इस पर डायरेक्‍टर स्‍टेइनार मैडसे की मानें तो जांच में यह बात सामने आई है कि जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से ज्यादातर लोग बुजुर्ग थे जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा बताई जा रही है। इतना ही नहीं इसमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल थे जो 90 साल से अधिक उम्र के हैं। डायरेक्‍टर स्‍टेइनार मैडसेन के अनुसार वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को बुखार और बेचैनी का सामना करना पड़ा होगा और इसके बाद वे गंभीर रूप से बीमार हो गए और फिर उनकी मौत हो गई। 

29 लोगों में सामने आए गंभीर साइड इफैक्ट्स 

रिपोर्टस की मानें तो 29 लोगों में वैक्सीन लेने के बाद गंभीर साइड इफैक्ट्स सामने आए हैं जिनमें से 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 21 महिलाएं और 8 व्यक्ति बताएं जा रहे हैं। आपको बता दें कि अब तक देश में 33 हजार लोगों को फाइजर कंपनी की कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। 

मरनें वालों में थी यह गंभीर बीमारियां 

PunjabKesari

रिपोर्टस के अनुसार जिन मरीजों को टीका लगाया गया उन्हें हृदय से संबंधित बीमारी, ड‍िमेन्सिया और कई अन्‍य गंभीर बीमारियां थीं। साथ ही मेडिकल डायरेक्‍टर स्‍टेइनार मैडसेन ने जोर देकर कहा कि इस तरह के मामले दुर्लभ हैं उन्‍होंने कहा कि वे अभी साइड इफेक्‍ट के इन मामलों को लेकर बहुत ज्‍यादा चिंतित नहीं हैं।

पहले भी दिख चुके लक्षण 

बता दें कि वैक्सीनेशन ट्रायल के दौरान भी वॉलिंटियर्स में एलर्जी की समस्या देखने को मिलती थी। इसलिए एलर्जिक रिएक्शन वाले लोगों को वैक्सीन नहीं दी जा रही। वहीं, वैक्सीन का शॉट लेने वाले 4 वॉलिंटियर्स में टेम्परेरी फेशियल पैरालिसिस जैसे लक्षण भी देखने को मिले। इसके अलाव दूसरे ट्रायल में हिस्सा ले रहे वॉलंटिअर्स ने बताया कि वैक्सीन के बाद वह 'हैंगओवर' जैसा महसूस कर रहे थे। उन्हें सिरदर्द, बुखार और मांसपेशिंयों में दर्द भी रहा जोकि फ्लू की वैक्सीन लेने के बाद भी होता है।

Related News