22 DECSUNDAY2024 10:07:02 PM
Nari

Photos: ब्लू कलर की मोनॉकनी पहन निक्की तंबोली ने Beach पर लगाई आग

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 12 May, 2021 02:46 PM
Photos: ब्लू कलर की मोनॉकनी पहन निक्की तंबोली ने Beach पर लगाई आग

Bigg Boss 14 की फेम निक्की तंबोली इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 11 ' का हिस्सा बनकर खूब सुर्खियां बटौर रही हैं। वहीं हाल ही में उनके भाई का कोविड की वजह से देहांत हो गया था जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। 
 

वहीं अब निक्की इस समय केप टाउन में  'खतरों के खिलाड़ी 11 ' शो की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन इस दौरान वे वहां से अपने फैंस के लिए फोटोज और वीडियो शेयर करना बिल्कुल नहीं भूल रहीं। 
 

दर्सल, निक्की ने समंदर किनारे बेहद ही ग्लैमरस फोटो शूट करवाया जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फैंस इन ग्लैमरस फोटोज पर जमकर रिएक्शन  देते नजर आ रहे हैं। 
 

फोटोज में देखा जा सकता है कि निक्की ब्लू कलर की मोनॉकनी पहने नजर आ रही हैं। उनका फैशन सेंस काबिले तारीफ है। उन्होंने एक नहीं बल्कि कई ग्लैमरस फोटोज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। फोटोज में वे अपनी बॉडी फलॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे काफी कूल अंदाज में नजर आ रही थीं।
 

बतां दें कि भाई जतिन के निधन के हफ्ते बाद ही निक्की को इस तरह मस्ती करे देख  सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। जिसके जवाब में निक्की ने लिखा था, "मेरे लाखों शब्द तुम्हें वापस नहीं ला सकते हैं. मुझे पता है क्योंकि मैंने इसकी बहुत ज्यादा कोशिश की और ना ही मेरे मिलियन आंसू तुम्हें वापस ला सकते हैं। मैं ये अच्छे से जानती हूं क्योंकि मैं रोई हूं"।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

Related News