20 DECFRIDAY2024 10:11:49 AM
Nari

हल्दी से लेकर वेडिंग नाइट तक, यहां देखें नेहा की शादी की हर रस्म की Look

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 Oct, 2020 04:48 PM
हल्दी से लेकर वेडिंग नाइट तक, यहां देखें नेहा की शादी की हर रस्म की Look

मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी से बंधन में बंध गई हैं। नेहा और रोहन की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। नेहा अपनी शादी की हर रस्म में बेहद खूबसूरत नजर आई। वहीं रोहनप्रीत भी हर रस्म में नेहा से मैचिंग आउटफिट में नजर आए।

नेहा कक्कड़ अपनी रोका सेरेमनी में डिजाइनर लक्ष्मी शिराली (laxmi shriali) के पिंक आउटफिट में नजर आई। उन्होंने अपने लुक को हैवी नैकलेस और मांग टीका के साथ कंप्लीट किया था। वहीं रोहनप्रीत सिंह डिजाइनर मयंक चावला के आउटफिट पहने दिखाई दिए। 

 

वहीं बात करें उनके हल्दी की रस्म की तो इस मौके पर नेहा और रोहनप्रीत डिजाइनर शिल्पी आहूजा की प्लेन येलो कलर के आउटफिट में नजर आए। येलो कलर की साड़ी के साथ नेहा ने बालों में गजरा और हैवी ईयरिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। दोनों मैचिंग आउटफिट में बेहद की क्यूट लग रहे थे। 

 

नेहा ने मेहंदी सेरेमनी पर डिजाइनर अनिता डोंगरे का ग्रीन लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी पहनी थी। रोहन भी उनसे मैचिंग आउटफिट में नजर आए थे। 

 

नेहा आनंद कारज पर क्रीम रंग के हैवी लहंगे में नजर आई। ब्राइडल लहंगे के साथ नेहा ने हैवी नेकलेस, मांगटीका, झुमके और चूड़ियां पहनी हुई थी। वहीं रोहन भी क्रीम रंग की शेरवानी में दिखाई दिए। 

 

गुरुद्वारे में शादी के रस्में पूरी करने के बाद दोनों अपनी नाइट वेडिंग के लिए एयरोसिटी स्थित होटल जे डब्लयू मैरियट में पहुंचा। इस दौरान नेहा डिजाइनर फाल्गुनी शेन के लाल रंग लहंगे में दिखाई दीं। जबकि सिंगर ने अर्चना अग्रवाल की डिजाइन की हुई ज्वैलरी पहनी थी। रोहन भी इस मौके पर डिजाइनर फाल्गुनी शेन के मैचिंग आउटफिट में नजर आए।

Related News