23 DECMONDAY2024 4:10:45 AM
Nari

चट मंगनी पट ब्याह, नेहा-रोहन की शादी की तैयारियां शुरू, देखिए पहली रस्म की वीडियो

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Oct, 2020 05:34 PM
चट मंगनी पट ब्याह, नेहा-रोहन की शादी की तैयारियां शुरू, देखिए पहली रस्म की वीडियो

इन दिनों सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह अपनी शादी के लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों की शादी के कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें लिखा है कि नेहा और रोहन 26 अक्तूबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। इसी बीच नेहा और रोहन की रोका सेरेमनी की वीडियो सामने आई है। 

PunjabKesari

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने रोका सेरेमनी की वीडियो शेयर की है। जिसमें दोनों जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। शेयर की गई वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों एकसाथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

 

वहीं खबरों की मानें तो दोनों 24 अक्तूबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। लेकिन ऐसी खबरें सामने आई हैं कि दोनों 22 अक्तूबर को दिल्ली में रजिस्टर मैरिज करेंगे। जिसमें सिर्फ परिवार वाले ही शामिल होंगे। हालांकि नेहा की शादी को लेकर लोगों को  विश्वास कर पाना काफी मुश्किल है। क्योंकि 21 अक्तूबर को नेहा कक्कड़ का गाना 'नेहू दा ब्याह' रिलीज हो रहा है। इसलिए लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि सच में नेहा शादी कर रही है या फिर ये उनके गाने की तैयारियां हैं। 

PunjabKesari

हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह सच में शादी करने वाले हैं। एक करीबी सूत्र के मुताबिक दोनों की शादी की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है और शादी के कार्ड भी बंट चुके हैं।

Related News