नारी डेस्कः नीतू (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की लाडली रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor Sahni) ने भी एक्टिंग में डेब्यू कर लिया है हालांकि इससे पहले वह फिल्म लाइन से दूर ही रही क्योंकि उनका कहना था कि एक्टिंग में उनका इंट्रस्ट नहीं था लेकिन अब रिद्धिमा ने एक्टिंग की शुरुआत कर ली है और वह इसे जारी भी रखने वाली है। बेटी के करियर में नीतू कपूर अपना पूरा सपोर्ट दे रही हैं। इन दिनों वह अपनी बेटी और दामाद के साथ वेकेशन एंज्वॉय कर रही हैं लेकिन इसी बीच प्यार प्यार में नीतू कपूर अपने दामाद को 'लंगूर' कह दिया जिसके बाद यूजर्स ने कहा जिन्हें वह लंगूर कह रही हैं उनका बैंक बेलेंस देखेंगे तो लोग हैरान रह जाए। चलिए, नीतू कपूर के दामाद भरत साहनी (Bharat Sahni), दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन है। रिद्धिमा के साथ उनकी मुलाकात लंदन में हुई थी और इसके 3 साल बाद साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली थी। भरत की अपनी गार्मेंट कंपनी और फैशन हाउस है। भरत साहनी की कंपनी वेयरवेल का कारोबार सालाना करीब 252 करोड़ रु. है। भरत साहनी वेयरवेल के एमडी हैं। भरत और रिद्धिमा की कुल नेटवर्थ 293 करोड़ रु. बताई जाती है। भरत ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल बंसत विहार से पढ़ाई की है। सेंट मेरी कॉलेज ऑफ कैलिफोर्निया से फाइनेंस और मार्केटिंग में बीबीए किया है। ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से भी उन्होंने स्नातक किया है। वहीं रिद्धिमा की बात करें तो रिद्धिमा कपूर फैमिली की पढ़ी-लिखी बेटी हैं। उन्होंने लंदन में अमेरिकन इंटरकांटिनेंटल यूनिवर्सिटी से डिजाइनिंग और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया है। रिद्धिमा ने फैशन डिजाइनर बनने का फैसला किया था क्योंकि रिद्धिमा सिंगिंग, फैशन और डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी। इस समय वह फेमस ज्यूलरी डिजाइनर हैं। वह 'R' नाम से एक ज्वैलरी ब्रांड चलाती हैं जो काफी फेमस है। बी-टाउन इंडस्ट्री के नामी लोग उनके क्लाइंट्स हैं। रिद्धिमा अपने ज्वैलरी ब्रांड और फैशन डिजाइन के दम पर करोड़ों का बिजनेस करती हैं और इंडस्ट्री से दूर रहकर भी करोड़ों की मालकिन हैं। एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रिद्धिमा ने कहा था कि उन्होंने कभी अपनी फैमिली से एक्ट्रेस बनने की बात ही नहीं की। लेकिन हां, अगर वह ज्वैलरी डिजाइनर नहीं बनती तो वह योग ट्रेनर या शेफ बनतीं लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस बनने के बारे में कभी नहीं सोची। रिद्धिमा कपूर ने फैशन इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है और कई फिल्मों के लिए ड्रेसेज डिजाइन भी कर चुकी हैं। इस तरह से रिद्धिमा ने अपने दादा और पापा की बात को बड़े ही स्मार्ट तरीके से मान लिया और एक्टिंग से दूर लेकिन इंडस्ट्री में एक्टिव रहकर खुद को अलग पहचान भी दी। भले ही वह फिल्मों से दूर हो लेकिन मां व कपूर परिवार के साथ वह अक्सर बॉलीवुड पार्टीज व इवेंट एंज्वॉय करती दिखती हैं।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।