03 NOVSUNDAY2024 12:59:40 AM
Nari

सी-सेक्शन डिलीवरी के लिए नीना गुप्ता के पास नहीं थे पैसे, मसाबा को देना चाहती थी नैचुरल बर्थ

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 May, 2021 01:24 PM
सी-सेक्शन डिलीवरी के लिए नीना गुप्ता के पास नहीं थे पैसे, मसाबा को देना चाहती थी नैचुरल बर्थ

बाॅलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सर्खियों में बनीं रहती हैं। इसमें कोई दोराए नहीं के नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी में कई दुखों का सामना किया है। वहीं उनकी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' खूब चर्चा बटोर रही है। इस ऑटोबायोग्राफी में नीना गुप्ता की जिंदगी से जुड़े कई अनसुने राज हैं। जिसमें से कुछ किस्से एक्ट्रेस की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। 

मसाबा ने नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी का जो अंश शेयर किया है उसमें बताया गया है जब एक्ट्रेस अपनी बेटी को जन्म देने वाली थी तब उनके पास ऑपरेशन करवाने के पैसे नहीं थे। बुक में लिखा, 'मेरी डिलीवरी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही थी मुझे चिंता होने लगी थी। मेरे अकाउंट में थोड़े ही पैसे थे। मैं बच्चे को नैचुरल तरीके से ही जन्म दे सकती थी क्योंकि उसमें 2000 रुपए ही लगते थे। मैं जानती थी कि अगर मुझे सी-सेक्शन करवाना पड़े तो मैं परेशानी में पड़ जाऊंगी क्योंकि सर्जरी की कीमत 10,000 रुपए थी।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

 

नीना ने आगे लिखा, 'किस्मत से मेरी डिलीवरी से कुछ दिन पहले मुझे टैक्स रिम्बर्समेंट के 9000 रुपए मिल गए और मेरे बैंक अकाउंट में 12,000 रुपए बैलेंस हो गया। यह अच्छी बात थी क्योंकि मुझे डाॅक्टर ने बताया था कि मेरी सी सेक्शन डिलीवरी होगी। मेरे पिता जो जन्म के समय मेरी मदद करने के लिए आए थे वे गुस्से में थे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हमसे ज्यादा पैसे लेने की एक चाल थी।' 

PunjabKesari

मसाबा ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'जब मैं पैदा हुई तो मेरी मां के बैंक खाते में 2000 रुपये थे। एक टैक्स रिम्बर्समेंटउस ने उस संख्या को 12,000/- तक बढ़ा दिया और निश्चित रूप से मैं सी-सेक्शन का बच्चा थी। जब मैं मां की जीवनी पढ़ती हूं तो मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिन्हें उन्होंने झेला है। मैं अपने जीवन के हर एक दिन बहुत मेहनत करती हूं ताकि जो मैं डिजर्ल करूं वो उनसे कोई छीन न सके और मैं अपनी मां का मुझे इस दुनिया में लाने के लिए धन्यवाद दे सकूं।'

PunjabKesari

आपको बता दें नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी 14 जून को लाॅन्च हो रही है। एक्ट्रेस ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बचपन से लेकर एक अभिनेत्री और सिंगल मदर के रुप में बेटी मसाबा की परवरिश की सारी कहानी को बयां किया है। 

Related News