22 DECSUNDAY2024 11:09:56 PM
Nari

'नीना गुप्ता की आखिरी मिनट में कैंसिल हो गई थी शादी'

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 16 Jun, 2021 02:53 PM
'नीना गुप्ता की आखिरी मिनट में कैंसिल हो गई थी शादी'

बाॅलीवुड एकट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी बुक 'Sach Kahun Toh' को लेकर सुर्खियों में है। इस किताब में नीना ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। अपनी पहली शादी से लेकर अपने बच्चे तक उन्होंने कई सारी जीवन की सच्चाईयों से फैंस को अवगत करवाया है।  नीना गुप्ता की किताब 'सच कहू तो' में उन्होंने बताया कि कैसे उनकी शादी आखिरी वक्त में टूट गई थी।
 

PunjabKesari


आखिरी वक्त में कहा, मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता
नीना गुप्ता ने अपनी किताब 'सच कहू तो: मेरी आत्मकथा' में बताया कि वह शादी करने वाली थीं। नीना गुप्ता के मुताबिक, 'मैंने  दिल्ली में अपने कपड़े सिलाने के लिए दिए थे,  उसने फोन  किया और कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता। मुझे आज तक नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों किया। लेकिन, मैं क्या कर सकती हूं? मैं आगे बढ़ गई। मैं उससे शादी करना चाहती थी। उसके माता-पिता के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान था।

PunjabKesari

मैं जब दूसरों को देखती थी तो थोड़ी जलन होती थी
नीना गुप्ता ने बताया कि, मैं उसके घर में रह रही थी। आज वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश है। उसके बच्चे हैं। वह जिंदा और वो ये सब जरूर पढ़ेगा।  नीना गुप्ता ने आगे बताया,  'मैंने जो किया, भगवान  ने  जो दिया, कुछ गलत हुआ मैंने स्वीकार किया और आगे बढ़ गई। मुझे एक नॉर्मल पति और पति से नॉर्मल बच्चे  चाहिए थे। ऐसा पति जो मेरे साथ रहे। मैं जब दूसरों को देखती थी तो थोड़ी जलन होती थी। मैं किसी को दोष नहीं  दे रही।'
 

 आईआईटी के स्टूडेंट के साथ रिलेशनशिप में थी नीना गुप्ता
नीना गुप्ता ने किताब के जरिए बताया कि वह आईआईटी के स्टूडेंट अमलान कुसुम घोष के साथ रिलेशनशिप में थी। उस वक्त वह संस्कृत से अपना मास्टर्स कर रही थीं। नीना ने लिखा कि हम दोनों कैंपस,  हॉस्टल या मेरे घर के पास छिप-छिपकर मिला करते थे।

PunjabKesari

मेरे सपने हाउसवाइफ से ज्यादा थे, इसलिए हम अलग हो गए
नीना गुप्ता ने बताया कि कुछ वक्त बाद हमें एहसास हुआ कि हम एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं। एक साल बाद हम अलग हो गए। हम दोनों का नजरिया अलग है। उसे लगा कि मैं कुछ वक्त बाद केवल फैमिली पर फोकस करुंगी। लेकिन, मेरे सपने हाउसवाइफ से ज्यादा थे। इस कारण मैंने थिएटर किया।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

Related News