22 DECSUNDAY2024 10:46:08 PM
Nari

ब्रश नहीं मिला तो नीना ने कुछ यूं छिपाएं अपने सफेद बाल

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 21 May, 2020 06:27 PM
ब्रश नहीं मिला तो नीना ने कुछ यूं छिपाएं अपने सफेद बाल

लॉकडाउन में बहुत से स्टार्स हमारी तरह घर पर रहकर ही टाइम स्पेंड कर रहे हैं लेकिन वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े है ऐसे में भई बात अगर आप सब की चहेती नीना गुप्ता की करें तो वो आज कल मुक्तेश्वर में लॉकडाउन टाइम बिता रही हैं लेकिन वो अपने फैंस से दूर नही हैं क्योंकि आए दिन वह अपना एक्सपीरियेंस फैंस के साथ शेयर कर रही हैं जो सच में दूसरों के भी बड़े काम आने वाले है।

और इस बात तो जो जुगाडू नीना ने लगाया है वो लगभग हर किसी के ही काम का है।उन्होंने इस लॉकडाउन में ऐसा जुगाड़ लगाया कि इसे तो आप भी ट्राइ किए बिना नही रह सकते ,सब औरतों की तरह नीना के बाल भी सफेद हो रहे थे जिसके बाद उन्होंने बालों को कलर करने के लिए अलग ही राह निकाली। तो चलिए आप को जुगाडू़ नीना की ये वीडियो दिखाते है...

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Jugad. Toothbrush bhi try kiya per vo chote chote balon mein theek se nahin lagta

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on May 20, 2020 at 3:23am PDT

 

अब भई लॉकडाउन के कारण तो सारी दुकानें बंद है ऐसे में अगर आपके बाल भी सफेद हो रहे हैं तो आप भी नीना का ये तरीका अपना सकती है और हेयर कलर ब्रश के अलावा ड्राइंग ब्रश से अपने बालों को कलर सकती हैं और अगर आप के पास कलर भी नहीं है तो आप मेंहदी से चाय पत्ती के पानी कॉफी के पानी से अपने बालों को कलर कर सकती है और अपने बालों को हैल्दी रखने के लिए आप उसमें कई चीजें भी मिला सकती है जैसे कि आप मेंहदी में आंवला, मेथी पाउडर का पेस्ट बनाकर इसमें अंडे का सफेद हिस्‍सा और नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगा सकती है

चाय पत्ती या कॉफी का पानी उबालें उसे ठंडा करें और उससे अपने बाल धोएं। बालों में नैचुरल कलर आएगा।

Related News