22 DECSUNDAY2024 8:26:37 PM
Nari

Death Anniversary : आज ही के दिन कैंसर की जंग हार गई थी नरगिस

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 03 May, 2020 12:15 PM
Death Anniversary : आज ही के दिन कैंसर की जंग हार गई थी नरगिस

आज 3 मई है और आज ही के दिन बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती नरगिस दत्त कैंसर की जंग हार गई थी और इस इंडस्ट्री को अधूरा छोड़ गई थी। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी मां से बेहद प्यार करते थे और मां के चले जाने का दुख बच्चों को हमेश रहता है और नरगिस जी के निधन के बाद भी संजय पूरी तरह से टूट चुके थे।

PunjabKesari

मां के निधन के बाद टूट चुके थे संजय

1981 में नरगिस जी इस दुनिया को अलविदा कह गई उसी साल संजय दत्त की फिल्म रॉकी रिलीज होनी थी लेकिन इस की रिलीज के पहले ही संजय पर दुखों का पहाड़ टूट गया। मां के जाने के दुख के कारण संजय पूरी तरह से टूट गए और बुरी संगत में पड़ गए जिसके बाद उनके पिता सुनील दत्त ने उनकी नशे की इस लत को छुड़ाने के लिए काफी तरीके ढूंढे। उनको फिर से नोर्मल जिंदगी नें वापिस लाने के लिए उनके पिता ने उन्हें एक नशा उन्मूलन केंद्र में भर्ती करवाया जहां से वह ठीक हो कर वापिस लौटे।

संजय ने मां नरगिस के जाने के बाद अपनी पूरी जिंदगी बेहद गम में गुजारी और उनका गलत संगत में पड़ने का कारण भी नरगिस जी का दुनिया को अलविदा कहना था। वह बेहद अच्छी और बाकमाल एक्ट्रेस थी उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते है।

Related News