26 DECTHURSDAY2024 7:00:46 PM
Nari

मुंबई में पाइपलाइन फटने से 8वीं मंजिल तक उछला पानी, सड़कों से लेकर घरों का हुआ बेहद बुरा हाल

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 24 Aug, 2023 05:53 PM
मुंबई में पाइपलाइन फटने से 8वीं मंजिल तक उछला पानी, सड़कों से लेकर घरों का हुआ बेहद बुरा हाल

मुंबई के अंधेरी वेस्ट लोखंडवाला में स्थित एक सोसायटी सिल्वर सैंड्स में भारी बारिश के दौरान एक पाइप फट गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी किस तरह से लोगों के घरों में पहुंच चुका है। पानी 8वीं मंजिल तक फैल गया है, जिसके चलते आस- पास के इलाकों में रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोग इस वीडियो के बाद BMC पर तंज कस रही हैं।

PunjabKesari

मुंबई में आंठवी मंजिल तक पहुंचा पानी

मुंबई के अंधेरी में दोपहर करीब 2 बजे के आप पास लोखंडवाला में पानी का पाइप लाइन टूट गया। पानी का दबाव इतना ज्यादा था कि पानी 8वीं मजिंल तक पहुंच गया था। लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया और पूरे इलाके में लबालब पानी भर गया। पाइप फटने की जानकारी मिलने के बाद BMC के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पानी की सप्लाई को रुकवाया।

लोगों ने कसा सोशल मीडिया पर तंज

एक यूजर ने लिखा- 'ऐसा मुबंई में ही क्यों होता है।'

PunjabKesari

वहीं एक अन्य ने कहा- 'यहां घरों में पानी का सप्लाई नहीं मिल रहा, पानी बर्बाद हो रहा है'।

PunjabKesari

वहीं BMC के कर्मचारियों ने पाइप लाइन की मरम्मत का काम खबर मिलते ही शुरू कर दिया। खबरे हैं कि पाइपलाइन की मरम्मत का  काम पूरा होने तक मिल्लत नगर, एसवीपी नगर म्हाडा और लोखंडवाला इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। बताया गया कि कई इलाकों में गुरुवार को पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकेगी।


 

Related News