महिलाएं स्किन पर निखार लाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। लेकिन फिर भी स्किन पर इंस्टेंट ग्लो नहीं आता। ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की बजाय आप त्वचा पर कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप मुल्तानी मिट्टी से स्किन की कई सारी समस्याएं दूर कर सकते हैं। स्किन के मुहांसे, दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स, डेड स्किन सेल्स आदि दूर करने के लिए आप इसका चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत सी महिलाएं इसे अपने ब्यूटी रुटीन में भी शामिल करती हैं। लेकिन मुल्तानी मिट्टी स्किन पर कैसे लगानी चाहिए, आज आपको इसके बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...
ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप कोई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जगह स्किन पर मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल का मिश्रण लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व स्किन को कई समस्याओं से राहत दिलवाते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें।
. इसके बाद इसमें 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
. इसके बाद तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
. 15-20 मिनट के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।
. हफ्ते में 2-3 बार आप इस तरह का पेस्ट स्किन पर लगा सकते हैं।
डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बों के लिए मुल्तानी मिट्टी और नींबू
आप चेहरे के दाग-धब्बे और डार्क स्पॉट्स दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नींबू मिलाकर लगा सकते हैं। नींबू में विटामिन-ए की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसके बाद इसमें 3-4 बूंदे गुलाब जल और नींबू का रस मिलाएं।
. सारी चीजों को मिक्स करके मिश्रण को त्वचा पर लगाएं।
. आप पेस्ट को गर्दन पर भी लगा सकते हैं।
. हफ्ते में 1-2 बार आप इसका इस्तेमाल स्किन पर सकते हैं।
बेजान स्किन के लिए गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी फेसपैक
अगर आपकी स्किन बहुत ही रुखी और बेजान है तो गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी से तैयार फेसपैक का चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसके बाद इसमें 2-3 चम्मच गुलाबजल डालें।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
. इसके बाद 10 मिनट के लिए स्किन पर लगाएं।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
मुंहासे दूर करने के लिए टमाटर और मुल्तानी मिट्टी पैक
आप स्किन से मुहांसे और ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी से तैयार पेस्ट लगा सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप टमाटर का पल्प निकाल लें।
. इसके बाद इसे एक कटोरी में डालें।
. इसमें मुल्तानी मिट्टी के 2 चम्मच मिलाएं ।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
. इसके बाद तैयार पेस्ट को 15 मिनट के लिए स्किन पर लगाएं।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
रंगत सुधारने के लिए दही और मुल्तानी मिट्टी
आप स्किन की रंगत निखारने के लिए मुल्तानी मिट्टी और दही से तैयार फेसपैक स्किन पर लगा सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें।
. इसके बाद इसमें दही मिलाएं।
. दोनों चीजों को मिक्स करें।
. इसके बाद मिश्रण को गर्दन और चेहरे पर लगा लें।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
. इस फेसपैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन की रंगत निखरेगी ।