23 DECMONDAY2024 7:37:15 AM
Nari

कोरोना की चपेट में आए क्रिकेटर धोनी के माता-पिता, अस्पताल में कराया गया भर्ती

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Apr, 2021 11:08 AM
कोरोना की चपेट में आए क्रिकेटर धोनी के माता-पिता, अस्पताल में कराया गया भर्ती

देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। कई दिग्गज हस्तियां या उनके परिवार वाले इस वायरस की चपेट में आने से नहीं बच पाए हैं। वहीं इस बीच खबर सामने आई है कि इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

PunjabKesari

तबीयत में काफी सुधार

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद धोनी के माता-पिता को रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाॅक्टर्स का कहना है कि दोनों की हालात काफी बेहतर है और ऑक्सीजन स्तर भी सामान्य है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंचा जो कि राहत की बात है।

PunjabKesari

आईपीएल में व्यस्त धोनी

बता फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी इस समय अपने परिवार के साथ नहीं है। वह आईपीएल खेलने बिजी हैं, जो कि कोरोना वायरस के मद्देनजर बंद स्टेडियम में खेला जा रहा है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक खतरनाक साबित हो रही है। हर दिन रिकाॅर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए खुद को सुरक्षित रखें। मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथ बार-बार धोएं या सेनेटाइज करें। 

Related News