22 DECSUNDAY2024 4:35:33 PM
Nari

तभी तो मां भगवान कहलाती है! कैंसर से जूझ रही बेटी का साथ देने के लिए मुंडवाया सिर, वीडियो वायरल

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 31 Jan, 2021 05:26 PM
तभी तो मां भगवान कहलाती है! कैंसर से जूझ रही बेटी का साथ देने के लिए मुंडवाया सिर, वीडियो वायरल

मां कभी भी अपने बच्चों को दुख में नहीं देख सकती। वह हमेशा दुख खुद के लिए रख लेती है और सुख अपने बच्चों में बांट देती है। कोई भी मां यह नहीं चाहेगी कि उसके होते हुए उसके बच्चों को किसी भी तरह का कोई दुख हो। अब भई मां तो मां होती है। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसे देख आप की भी आंखें भर आएंगी। 

PunjabKesari

हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें एक मां ने ये दिखा दिया कि चाहे कोई भी दुख हो लेकिन वह अपने बच्चों को अकेला नहीं छोड़ेगी। दरअसल कैंसर से जूझ रही बेटी का साथ देने के लिए मां ने खुद भी अपना सिर मुंडवा लिया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

आप भी देखें वो वीडियो 

दरअसल यह वीडियो Luciana Rebello द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई है। जो कि कैंसर से जूझ रही है। वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि Luciana सिंर मुंडवा रही होती है और अचानक से उसकी मां भी बेटी का साथ देने के लिए अपना सिर मुंडवा लेती है। यह देख Luciana भी बेहद इमोशनल हो जाती है। इस वीडियो को Luciana ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है और लिखा मां का प्यार। 

वीडियो को पसंद कर रहे हैं लोग 

इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News