छोटा-सा बगीचा भी घर की पूरी लुक बदल देता है लेकिन अगर घर से बगीचे तक जाने का रास्ता भी स्टाइलिश हो तो गार्डन की खबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। लोग बगीचे में फूलों-पौधों से लगाने के साथ अलग-अलग पत्थरों से गार्डन पाछ बनाते हैं। हालांकि आजकल गार्डन पाथ पत्थरों से ही बनाने का ट्रैंड है। इसका सबसे फायदा यह कि वो जल्दी गंदे नहीं होते और इनपर सैर करने से पैरों को भी आराम मिलता है। हालांकि आप पत्थरों का इस्तेमाल क्रिएटिविटी से करके गार्डन की लुक बदल देते हैं।
क्या आप सबसे अनोखे गार्डन पाथ आइडिया की तलाश में हैं? अगर हां तो हम आपको कुछ Pathway आइडियाज देंगे, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
बटरफ्लाई और कलरफुल फ्लावर गार्डन पाथ।
घर में बेकार पड़ी वाइन बोतलों से गार्डन पाथ को दिखाएं स्टाइलिश।
गार्डन पाथ विद लाइटिंग।
कलरफुल बोतल कैप (बोतलों के ढक्कन) से भी आप गार्डन के रास्ते को यूनिक लुक दे सकते हैं।
वुडन स्लैब गार्डन पाथ आइडिया भी आपके लिए बेस्ट है।
कलरफुल ईंटों से बनाएं गार्डन के रास्ते को अट्रैक्टिव।
आप अपने गार्डन के लिए स्टोव विद प्लांट्स कॉम्बिनेशन वाला पाथ भी चुन सकते हैं।
पियानो की गार्डन पाथ आइडिया।