22 DECSUNDAY2024 7:55:41 PM
Nari

Pathway Ideas: फूलों-पौधों नहीं, Garden Path को यूं दिखाएं अट्रैक्टिव

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 Jul, 2021 01:34 PM
Pathway Ideas: फूलों-पौधों नहीं, Garden Path को यूं दिखाएं अट्रैक्टिव

छोटा-सा बगीचा भी घर की पूरी लुक बदल देता है लेकिन अगर घर से बगीचे तक जाने का रास्ता भी स्टाइलिश हो तो गार्डन की खबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। लोग बगीचे में फूलों-पौधों से लगाने के साथ अलग-अलग पत्थरों से गार्डन पाछ बनाते हैं। हालांकि आजकल गार्डन पाथ पत्थरों से ही बनाने का ट्रैंड है। इसका सबसे फायदा यह कि वो जल्दी गंदे नहीं होते और इनपर सैर करने से पैरों को भी आराम मिलता है। हालांकि आप पत्थरों का इस्तेमाल क्रिएटिविटी से करके गार्डन की लुक बदल देते हैं।

PunjabKesari

क्या आप सबसे अनोखे गार्डन पाथ आइडिया की तलाश में हैं? अगर हां तो हम आपको कुछ Pathway आइडियाज देंगे, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

PunjabKesari

बटरफ्लाई और कलरफुल फ्लावर गार्डन पाथ।

PunjabKesari

घर में बेकार पड़ी वाइन बोतलों से गार्डन पाथ को दिखाएं स्टाइलिश।

PunjabKesari

गार्डन पाथ विद लाइटिंग।

PunjabKesari

कलरफुल बोतल कैप (बोतलों के ढक्कन) से भी आप गार्डन के रास्ते को यूनिक लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

वुडन स्लैब गार्डन पाथ आइडिया भी आपके लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

कलरफुल ईंटों से बनाएं गार्डन के रास्ते को अट्रैक्टिव।

PunjabKesari

आप अपने गार्डन के लिए स्टोव विद प्लांट्स कॉम्बिनेशन वाला पाथ भी चुन सकते हैं।

PunjabKesari

पियानो की गार्डन पाथ आइडिया।

PunjabKesari

Related News