23 DECMONDAY2024 10:05:45 AM
Nari

Wow! इस फोटोग्राफर ने खींची सबसे यूनिक फोटो, आंख की तरह दिखा चांद

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 21 Nov, 2020 12:25 PM
Wow! इस फोटोग्राफर ने खींची सबसे यूनिक फोटो, आंख की तरह दिखा चांद

कहते हैं तस्वीरें बिना कुछ कहे सब बयां कर जाती हैं। एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देख आपको लगेगा कि ये तो एक बड़ी सी आंख है। नीचे तस्वीर में फुल मून एक गुस्से वाली आंख की तरह दिखाई दे रहा है। दरअसल Zach Cooley नाम के एक फोटोग्राफर ने इस तस्वीर को कैप्चर किया है। 

PunjabKesari

Photo Credits- @ZachCooley

विशाल आंख की तरह दिख रहा चांद 

इस तस्वीर को देखने के बाद आपको भी लगेगा कि यह आंख है। वहीं फोटोग्राफर ने यह तस्वीर तब कैप्चर की जब चांद एक रॉक से गुजर रहा था। यह तस्वीर Arches National Park , Utah की है जिसे लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं। रॉक आर्क से गुजर रहा चांद बिल्कुल सेंटर में होने के कारण लोगों को एक बड़ी आंख की तरह दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari

Photo Credits- @ZachCooley

महीनों पहले की इस तस्वीर के लिए तैयारी 

PunjabKesari

Photo Credits- @Zach Cooley

वहीं फोटोग्राफर की मानें तो उसने इस तस्वीर को खींचने के लिए महीनों पहले से तैयारी की थी लेकिन वह इसके परिणाम के लिए तैयार नहीं थे कि ये तस्वीर सही आएगी या नहीं। इस तस्वीर को लोग काफी प्यार दे रहे हैं और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। 

Related News