23 DECMONDAY2024 4:45:47 AM
Nari

Viral Video: बंदर ने पेश की दोस्ती की मिसाल, 'मानव दोस्त' के अंतिम संस्कार में हुआ शामिल

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 30 Oct, 2022 12:21 PM
Viral Video: बंदर ने  पेश की दोस्ती की मिसाल, 'मानव दोस्त' के अंतिम संस्कार में हुआ शामिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर को एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होते देखा जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि मृत व्यक्ति बंदर का 'दोस्त' था। जब भी वो बंदर व्यक्ति के घर आता था तो वह व्यक्ति नियमित रूप से उसे खाना खिलाता था। आपको बता दें की यह क्लिप पूर्वी श्रीलंका (eastern srilanka) के बट्टिकलोआ की है।

बंदर ने की अपने दोस्त को उठाने की भरपूर कोशिश

सोशल मीडिया में एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें शोक व्यक्त करने वाले परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के बीच, उस बंदर को व्यक्ति के शरीर के पास बैठे देखा जा सकता है।  अंतिम संस्कार में लोगों ने बंदर को वहां से हिलाने की कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

बंदर और इंसान का प्यार देखकर हुई लोगों की आखें नम 

वीडियो  में देखा जा सकता है की आदमी के चेहरे के पास बैठा बंदर जाँचता है कि आदमी जीवित है या नहीं। वो व्यक्ति को जगाने के लिए कुहनी भी मारता है। इस वीडियो में एक जनवार और एक इंसान के बीच के बंधन को देखकर बस लोगों का दिल भर आया। कहीं ना कहीं आज लोगों का आपस में इतना लगवा नहीं होता, जितना जनवार दिखाते हैं।

Related News