03 JANFRIDAY2025 1:24:23 PM
Nari

शाहिद की मां ने बताया- कैसी थी बहू मीरा के साथ पहली मुलाकात

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 20 May, 2020 05:01 PM
शाहिद की मां ने बताया- कैसी थी बहू मीरा के साथ पहली मुलाकात

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक है। बॉलीवुड में लव मैरिज करने के ट्रेंड को तोड़ते हुए शाहिद ने अरेंज मैरिज की थी। आज दोनों एक साथ बेहद खुश हैं। मीरा राजपूत को शाहिद के परिवार में खुद को फिट करने में भी ज्‍यादा समय नहीं लगा। सास नीलिमा अजीम के लिए तो मीरा किसी बेटी से कम नहीं हैं। दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग है।

एक इंटरव्‍यू में नीलिमा ने खुद यह बात कही है। वह कहती हैं, 'जब मीरा से पहली मुलाकात हुई थी तब इस बात का अहसास हो गया था कि वह बेहद नैचुरल हैं। हमारे परिवार में सभी एक्‍टर हैं। ऐसे में हम सभी में थोड़ा ड्रामा है मगर मीरा ऐसी नहीं हैं। मेरी कोई बेटी नहीं है मगर, मीरा के लिए मैं कह सकती हूं कि उसने बेटी की कमी को पूरा कर दिया है। वह पूरे परिवार को जोड़कर रखने में विश्‍वास रखती है। जब से मीरा हमारे परिवार से जुड़ी है उसने हम सभी को पूरा कर दिया है और हम उसके परिवार संग जुड़ने से काफी खुश हैं।'

PunjabKesari

नीलिमा बहू मीरा राजपूत के साथ हुई पहली मुलाकात पर कहती हैं, 'मुझे पहले से पता था कि मीरा को शाहिद के लिए चुना गया है। शाहिद बहुत ही शर्मीला है। वह देखना चाहता था कि मैं केसै रिएक्‍ट करती हूं। जब मैं मीरा से उसकी मां के साथ मिली तो मुझे लगा कि यह तो एकदम बच्‍ची है। वह बेहद केयर फ्री और स्‍वीट लगी थी मुझे। वह बेशक उस वक्‍त काफी कम उम्र की थी मगर वह मानसिक तौर पर बेहद स्‍ट्रॉन्‍ग थी। एक फिल्‍म स्‍टार की वाइफ होना और खुद को लोगों के आगे प्रेजेंट करना मीरा को बखूबी आता था। शाहिद को मीरा के साथ खुश देख कर मैं बहुत खुश हूं।'

हाल ही में मदर्स डे पर मीरा ने अपनी सास को विश करते हुए लिखा था, 'आप रॉकस्‍टार, बॉस लेडी और एक बहुत ही प्‍यारी दादी मां हैं। हैप्‍पी मदर्स डे। आप हमेशा मेरा साथ देती हैं। हमेशा हम दो और उन दो के बीच मुझे आपका सपोर्ट मिलता है। आप जानती हैं कि मैं किनकी बात कर रही हूं।'

 

जिसका जवाब देते हुए नीलिमा ने लिखा, 'हां, मुझे कैसे नहीं पता होगा कि तुम किसकी बात कर रही हो। वह तो इस बात को कभी नहीं भूल सकते। मेरी प्‍यारी बच्‍ची तुम्‍हारा धन्‍यवाद। तुम एक प्‍यारी और स्‍मार्ट मां हो।'

PunjabKesari

सास और बहू के बीच के प्‍यार और उनकी बॉन्डिंग देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मीरा एक अच्‍छी बहू और नीलिमा एक अच्‍छी सास है।

Related News