मिलिंद सोमन इन दिनों अपनी बिना कपड़ों वाली तस्वीर के कारण चर्चा में छाए हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के बाद मिलिंद की मुश्किलें कम नहीं बल्कि और बढ़ती जा रही हैं। इसके कारण जहां उन्हें लोगों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी ओर उनपर केस भी दर्ज हो गया। हालांकि कुछ स्टार्स ने मिलिंद को सपोर्ट भी किया। अब इसी बीच मिलिंद ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है।
लोगों को दी सीख
मिलिंद ने जो कैप्शन शेयर किया है उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह लोगों को सीख दे रहे हैं। शेयर की गई पोस्ट में मिलिंद ने लिखा ,' दुनिया में जितने लोग हैं, उतने ही विचार हैं। हमने क्या सीखा है और हमें क्या ट्रेनिंग मिली है। अधिकतर विचार यहीं से आते हैं। कुछ विचार खुद को, इस दुनिया को और जीवन को गहराई से समझने पर आते हैं। हम में से हर कोई वही सब सुनना चाहते हैं जो हमें खुशी देता है।'
There are as many opinions as there are people in the world. Most opinions come from what we are trained or taught or conditioned to think by other people, from books we have read and in recent times, even from marketing and advertising. Some opinions come from a deeper understanding of the self, the world and of life. Each one of us chooses what we wish to believe, so that we can be happy. In earlier times it was not so, life was harder, we did not have this freedom to think as individuals and yet be together. But as we progress, as humans, we begin to understand more and more of who we are, and we will begin to treasure more and more the things that truly matter, and to let go of the things that keep us enslaved. . . . #mondaymood #health #life #fun #happiness 📷 @ankita_earthy
A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on Nov 9, 2020 at 1:42am PST
मिलिंद ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा , ' पहले के समय में ऐसा नहीं होता था। जीवन कठिन था, हमारे पास अकेले और सामूहिक तौर पर सोचने की ऐसी आजादी नहीं थी। जैसे-जैसे हम एक इंसान के तौर पर आगे बढ़े, हम इस बारे में अधिक सोचने लगे कि हम क्या हैं। हम उन चीजों को अधिक संजोना शुरू करेंगे जो सच में हमारे लिए महत्व रखती हैं और उन बातों को छोड़ देंगे जो हमें गुलाम बनाती हैं।' मिलिंद की यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस पर लोग अपनी राय रख रहे हैं।
पूजा बेदी ने किया सपोर्ट
आपको बता दें कि हाल ही में मिलिंद के सपोर्ट में पूजा बेदी आईं थी और उन्होंने एक ट्वीट करते हुए मिलिंद के पक्ष में बात रखते हुए कहा कि अगर न्यूडिटी अपराध है तो नागा बाबाओं को अरेस्ट किया जाए।