22 DECSUNDAY2024 6:50:45 PM
Nari

मिलिए B-Town की हसीनाओं की नोन फेमस Super Moms से

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Aug, 2022 03:52 PM
मिलिए B-Town की हसीनाओं की नोन फेमस Super Moms से

बॉलीवुड के जाने- मान स्टार अकसर लाइमलाइट में बने रहते हैं। बात चाहे उनके लाइफस्टाइल की हो या रिलेशनशिप की फैंस उनसे जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेताब रहते हैं। आज हम आपको बी टाउन की फेमस हसीनाओं की मांओं से मिलाने जा रहे हैं, जिनके बारे में  लोगों को बेहद कम जानकारी होगी। चलिए जानते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसस की Non Famous मदर्स के बारे में 

PunjabKesari
कंगना रनौत और आशा रनौत 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मां आशा रनौत राजनीति में काफी सक्रिय हैं। मुश्किलों में अकसर वह अपनी बेटी का साथ देती दिखाई दी। 

PunjabKesari

 माधुरी दीक्षित और स्नेहलता दीक्षित

धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित की मां का नाम  स्नेहलता दीक्षित है जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

PunjabKesari
प्रियंका चोपड़ा और  मधु चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भले ही फिल्मों में नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। 

PunjabKesari
शिल्पा शेट्टी और  सुनंदा

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का मां सुनंदा शेट्टी काफी लाइमलाइट में रहती हैं। वह अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

PunjabKesari
कैटरीना कैफ और  सुजैन टर्कोट

बॉलीवुड दीवा कैटरीना कैफ की मां का नाम मां सुजैन टर्कोट है जो ब्रिटिश मूल की है। उन्होंने अकेले ही एक्ट्रेस और उनके भाई- बहनों की परवरिश की। 

PunjabKesari
ऐश्वर्या राय और वृंदा राय

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मां वृंदा राय के बेहद करीब हैं। वह हूबहू उन पर ही गई है। 

PunjabKesari
रानी मुखर्जी और कृष्णा मुखर्जी

हाईप्रोफाइल अभिनेत्रियों में से रानी मुखर्जी की मां का नाम कृष्णा मुखर्जी है, जिनके कहने पर ही एक्ट्रेस ने फिल्मों में किस्मत अजमाई

PunjabKesari
दीपिका पादुकोण और उज्जवला पादुकोण

दीपिका पादुकोण की मां उज्जवला पादुकोण ने अपनी बेटी को कई ऐसी बातें सिखाईं जिन्होंने ऐक्ट्रेस को इस मुकाम तक पहुंचाया

Related News