22 DECSUNDAY2024 9:41:26 AM
Nari

एमसी स्टैन ने बिग बॉस की ट्रॉफी पर किया कब्जा, प्रियंका और शिव के साथ- साथ फैंस का भी टूट गया सपना

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Feb, 2023 10:24 AM
एमसी स्टैन ने बिग बॉस की ट्रॉफी पर किया कब्जा, प्रियंका और शिव के साथ- साथ फैंस का भी टूट गया सपना

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' को अपना विनर तो मिल गया लेकिन लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। जो लोग  शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को विनर समझ बैठे थे, उनके लिए कल का दिन काफी निराशा भरा रहा। क्योंकि उन दोनों की जगह एमसी स्टैन को विजेता घोषित किया गया। बिग बॉस के फैंस के साथ- साथ खुद स्टैन को भी भरोसा नहीं हुआ कि ट्रॉफी उनके नाम हो गई है।

PunjabKesari
बिग बॉस का तो पता नहीं लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है कि जिस स्टैन ने पूरे सीजन दोस्ती निभाने के अलावा कुछ किया ही नहीं वह कैसे विजेता बन सकता है। ये कहना गलत नहीं हाेगा कि शिव और प्रियंका के साथ नाइंसाफी हुई है। पूरे सीजन में जो उन दाेनों ने किया है इस ट्रॉफी के असली हकदार उन दोनों में से एक ही था। खैर अब तो नतीजे आ चुके हैं, ऐसे में हम भी हैरानी जिताने के अलावा और कुछ कर नहीं सकते हैं।

PunjabKesari
बता दें कि बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले काफी धूम धाम वाला रहा। टॉप 3 फाइनलिस्ट में प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन पहुंचे थे।  प्रियंका आखिर में एलिमिनेट हो गई थी, जो फैंस के लिए बहुत ही बड़ा झटका था। इसके बाद शिव और स्टैन में से सलमान खान ने एक को विजेता घोषित करना था। उन्होंने जैसे ही स्टैन का हाथ उठाया तो एक बार तो लोगों को लगा मजाक हो रहा है, लेकिन ये मजाक नहीं सच्चाई थी। 

PunjabKesari
जीत के बाद स्टैन ने कहा-उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह विनर बनेंगे। वहीं शिव का कहना है कि  भले ही वो ट्रॉफी जीत नहीं पाए, लेकिन इस बात की खुशी है कि ये मंडली के पास ही आई है। एमसी स्टैन रियल इंसान है। शिव कुछ भी कहे लेकिन ये बात तो हम सभी जानते हैं कि स्टैन वह इंसान है जो बार- बार इस घर से बाहर जाने की जिद कर रहे थे। जिस शिव ने उन्हें हिम्मत दी आज वह उसे के रास्ते का रोड़ा बन गए।

PunjabKesari
अगर स्टैन आज घर में नहीं होते तो शिव से ट्रॉफी कोई और छीन ही नहीं पाता। वहीं बिग बॉस के विनर की बात करें तो उन्हें  31 लाख रुपये और चमचमाती कार मिली है। एमसी स्टेन भी बार- बार यही कह रहे हैं कि-  उन्हें लग रहा था कि शो शिव ठाकरे जीतेंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था, मुझे लगा कि मेरा भाई शिव शो जीतेगा।  स्टैन ने कहा- मुझे महसूस हो रहा था कि मुझे रोना चाहिए या हंसना चाहिए। खैर बिग बॉस वाले कुछ भी कहें लेकिन  लोगों को इस सीजन बहुत निराशा मिली है।


 

Related News