23 DECMONDAY2024 8:00:47 AM
Nari

मनु भाकर खुद को फिट रखने के लिए इन चीजों से करती हैं दिन की शुरुआत

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 03 Aug, 2024 03:09 PM
मनु भाकर खुद को फिट रखने के लिए इन चीजों से करती हैं दिन की शुरुआत

नारी डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 में एयर पिस्टल शूटर मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया है। मनु ने 10 मीटर महिला एयर पिस्टल सिंगल और मिक्स डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर न केवल भारत का नाम ऊंचा किया है, बल्कि ओलंपिक इतिहास में दो पदक जीतने वाली एकमात्र शूटर बन गई हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक में फाइनल की रेस से बाहर होने के बाद, मनु ने पेरिस ओलंपिक में सफलता का परचम लहराया है। आइए जानते हैं कि मनु भाकर कैसे अपनी फिटनेस बनाए रखती हैं और उनकी डाइट कैसी होती है।

स्वस्थ जीवनशैली और डाइट

मनु भाकर अपने दिन की शुरुआत हेल्दी आहार के साथ करती हैं और अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए नियमित योग और प्राणायाम का अभ्यास करती हैं। 

PunjabKesari

पसंदीदा भोजन

मेडल जीतने के बाद, जब मनु से उनके पसंदीदा भोजन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें 'मां' द्वारा बनाए गए आलू के पराठे बहुत पसंद हैं। इससे पता चलता है कि मनु भाकर को देसी और साधारण खाना पसंद है। वे पूरी तरह से शाकाहारी हैं और अंडा भी नहीं खातीं। उनकी डाइट में दाल, रोटी, सब्जी और पनीर शामिल रहता है, जिसमें प्रोटीन के लिए रोजाना पनीर खाना शामिल है।

योगाभ्यास और फिटनेस

शूटिंग में ध्यान और एकाग्रता बनाए रखने के लिए मनु भाकर रोजाना योग और प्राणायाम करती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर योग के विभिन्न पोज की तस्वीरें साझा की हैं और बताया है कि चाहे वे कितनी भी व्यस्त हों, योग का अभ्यास उनके दिनचर्या का हिस्सा रहता है।

PunjabKesari

विटामिन डी का सेवन

विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए मनु भाकर सप्लीमेंट्स की जगह प्राकृतिक धूप लेना पसंद करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें धूप सेंकते हुए दिखाई देती हैं, जो उनके विटामिन डी के सेवन की आदत को दर्शाती हैं।

दिन की शुरुआत

मनु भाकर अपने दिन की शुरुआत भीगे हुए बादाम और अखरोट के साथ करती हैं, जो उनके दिमाग और आंखों को तेज बनाए रखने में मदद करते हैं।

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

22 वर्षीय मनु भाकर दिन में 4-5 घंटे शूटिंग की प्रैक्टिस करती हैं और फिटनेस बनाए रखने के लिए सप्ताह में 5 दिन जिम जाती हैं। जिम में वे स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो और वेट ट्रेनिंग जैसी पावर एक्सरसाइज करती हैं।

PunjabKesari

इस प्रकार, मनु भाकर की मेहनत, सही डाइट और फिटनेस रेजीम उन्हें एथलीटों की दुनिया में ऊंचे मुकाम तक पहुंचा रहे हैं।

Related News