23 DECMONDAY2024 4:03:58 AM
Nari

रेगुलर स्टाइल इडली से हो गईं है बोर? यहां जानिए हेल्दी Pumpkin Idli की रेसिपी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 24 Sep, 2023 12:18 PM
रेगुलर स्टाइल इडली से हो गईं है बोर? यहां जानिए हेल्दी Pumpkin Idli की रेसिपी

अगर आप रेगुलर स्टाइल इडली खा कर बोर हो गईं है तो कद्दू इडली ट्राई करें। ये टेस्टी होने के साथ- साथ बहुत हेल्दी होती हैं। ये डिश Mangalore में बहुत फेमस  है। इसलिए आप भी दिन की शुरुआत हेल्दी ब्रेकफास्ट से करें। आइए आपको बताते हैं कद्दू इडली की आसान रेसिपी....

PunjabKesari

सामग्री

कद्दू (पीला वाला)- 500 ग्राम
रवा- 250 ग्राम
ईनो- 4 चम्मच
नमक- 2 चम्मच
सॉस- 2 चम्मच
टमाटर

बनाने की विधि

1. सबसे पहले कद्दू को बड़े- बड़े टुकड़ो में काटें और उबले हुए पानी में डाल दें।
2. दो मिनट उबलने दें, फिर उन्हें निकालकर ठंडे पानी में डालकर ठंडा करें।
3. अब कद्दू के टुकड़ों को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बनाने लायक ने गाढ़ा न ज्यादा पतला घोल बना लें।
4. इसके बाद उसे आधा घंटे के लिए ढककर रख दें। आधा घंटे बाद स्टीमर में पानी गरम होने के बाद इडली के घोल में ईनो मिलाकर सांचो में डालें।
5. इसी समय इडली में टमाटर से सजाकर 15-20 मिनट तक स्टीम करके पका लें।
6. आपकी टेस्टी और हेल्दी इडली तैयार है।

PunjabKesari

Related News