14 SEPSATURDAY2024 1:43:46 PM
Nari

मां बनी मंदिरा बेदी, पोस्ट शेयर कर लिखा- तुम हमारे पास दुआ की तरह आई हो

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 26 Oct, 2020 12:20 PM
मां बनी मंदिरा बेदी, पोस्ट शेयर कर लिखा- तुम हमारे पास दुआ की तरह आई हो

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मंदिरा बेदी अपने फैंस के साथ लाइफ से जुड़ी हर चीज शेयर करती है। हाल ही में उनके घर एक नया मेहमान आया। दरअसल मंदिरा 48 की उम्र में एक बार फिर मां बनी है और उनके घर एक नन्ही परी आई है। मंदिरा ने खुद अपने फैंस को इसकी जानकारी दी। दरअसल मंदिरा ने 4 साल की बेटी को गोद लिया है। 

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर 

इसकी एक तस्वीर मंदिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पोस्टके कैप्शन में उन्होंने लिखा ,' वह हमारे पास एक आशीर्वाद की तरह आई। हमारी छोटी सी बेटी तारा। 4 साल और कुछ थोड़ी सी उम्र और उन आंखों से जो सितारों की तरह चमकती हैं। अपने वीर की बहन।'

जुलाई में बनीं परिवार का हिस्सा 

तारा मंदिरा की जिंदगी में जुलाई महीने में आई। बेटी के स्वागत पर मंदिरा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा ,' उसका घर में स्वागत है, खुली बाहों और सच्चे प्यार के साथ। हम आभारी हैं। तारा बेदी कौशल, हमारे परिवार का हिस्सा बनी 28 जुलाई 2020 को।'

Related News