22 NOVFRIDAY2024 6:31:43 AM
Nari

रिंकल फ्री स्किन चाहिए तो लगाएं मलाइका की बताई स्पेशल आईस क्यूब्स

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 23 Oct, 2020 02:05 PM
रिंकल फ्री स्किन चाहिए तो लगाएं मलाइका की बताई स्पेशल आईस क्यूब्स

मलाइका अरोड़ा भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। परफेक्ट फिगर के लिए जमकर वर्कआउट करने वाली मलाइका स्किन को लेकर भी काफी फिक्रमंद हैं। 45 की उम्र में भी उनकी स्किन रिंकल फ्री और ग्लोइंग नजर आती हैं जिसकी वजह महंगे प्रॉडक्ट्स नहीं घरेलू ट्रीटमेंट है।

जी हां,  एक इंटरव्‍यू के दौरान मलाइका ने अपनी सुंदर और ग्लोइंग स्किन का राज खोलते हुए बताया कि वह चेहरे पर नेचुरल चीजों से तैयार आईस क्यूब्स यूज करती है। मलाइका ने अपनी रिंकल फ्री स्किन का राज खोलते हुए कहा था कि वो  चेहरे पर टमाटर, पपीता, आलू से तैयार आइस क्यूब्स और फेस पैक लगाना पसंद करती है। तो चलिए जानते है नेचुरल चीजों से आइस क्यूब बनाने का तरीका...

- एक कटोरी में 1 टेबलस्पून पपीते का पल्प, 1 टेबलस्पून टमाटर का रस और 1 टेबलस्पून आलू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें।
PunjabKesari
- अब तैयार पेस्ट को बर्फ की ट्रे में डालकर फ्रीजर में जमने के लिए रखें।

- आइस क्यूब्स बनने के बाद इसे फ्रीज से निकाल कर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाए।

रोजाना इन आइस क्यूब्स का इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में चेहरे की झुर्रियां दूर होने लगेगी। साथ ही स्किन ग्लो करेंगी।

PunjabKesari

चलिए अब आपको बताते हैं आइस क्यूब्स में मौजूद तीन चीजों के अन्य फायदे.....

- पपीता में मौजूद एंटी- ऑक्सीडेंट औऱ फ्री रेडिकल्स गुण चेहरे की कोमलता से सफाई कर पोषण पहुंचाता है। इससे फ्री रेडिकल्स, डलनेस, ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिलता है।

- आलू रस  चेहरे  से झुर्रियों, डार्क सर्कल और सनबर्न की परेशानी दूर कर बेजान और रूखी पड़ी त्वचा में नमी पहुंचाता है।


PunjabKesari
- टमाटर में मौजूद विटामिन स्किन में नमी बरकरार रखते है। साथ ही पिंपल्स, दाग-धब्बे, झाइयों और झुर्रियों की समस्या से राहत दिलाते है।

अगर आप भी झुर्रियों से परेशान है तो नेचुरल चीजों से बनी आइस क्यूब्स का इस्तेमाल करें।  एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की तरह 40 प्लस में भी स्किन को जवां बनाए रखें। मलाइका का यह नुस्खा असरदार तो है साथ ही सस्ता भी।

आपको मलाइका का बताया यह नुस्खा कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।

 

Related News