09 JANTHURSDAY2025 5:15:05 AM
Nari

Frying Pan सीन को 'KKK 11' में किया गया रिक्रिएट, भड़की मधुरिमा बोलीं- लोग भूलना चाह रहे हैं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Jul, 2021 12:22 PM
Frying Pan सीन को 'KKK 11' में किया गया रिक्रिएट, भड़की मधुरिमा बोलीं- लोग भूलना चाह रहे हैं

बिग बाॅस 13 में एक्टर विशाल आदित्य सिंह और एक्ट्रेस मधुरिमा तुली के लड़ाई-झगड़ों से तो दुनिया वाकिफ है। बिग बाॅस के इस सीजन में एक ऐसा वाक्या हुआ था जो सुर्खियों में रहा था। दोनों के बीच हो रहे झगड़ों के दौरान मधुरिमा ने विशाल को फ्राइंग पैन से तब तक मारा जब तक वह टूट नहीं गया था। इस सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। वहीं बीते दिनों खतरों के खिलाड़ी के एपिसोड में इस सीन को एक बार फिर से रिक्रिएट किया गया। जिसे देखने केबाद मधुरिमा भड़क गई।

PunjabKesari

मधुरिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंने इस सीन को लेकर नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस ने कहा, 'ये मैसेज कलर्स चैनल के लिए है। डियर कलर्स चैनल मैंने आपके साथ बहुत सारे शोज किए हैं जिन्हें करके बहुत मजा आया। लेकिन एक बात का मुझे बेहद अफसोस हुआ कि एक वाक्या जिसे आप अपनी टीआरपी के लिए खींचे जा रहे हो। आपको फर्क ही नहीं पड़ रहा कि दूसरी की फैमिली पर क्या बीत रहा है। वो लोग कितनी डिप्रेसड हो रहे हैं उस वाक्या को बार-बार देखकर।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli)

 

वह आगे कहती हैं, 'वो उसे भूलना चाह रहे हैं लेकिन आप भूलने नहीं दे रहे। उस घर में और भी बहुत सारी चीजें हुई थी जैसे गर्म चाय फेंकना, मुक्का मारना, धक्का मारना, कपड़े फाड़ना, गालियां देना लेकिन उस चीज को कोई रिपीट नहीं कर रहा है। वही लोग आपके शो में आकर होस्ट करके जा रहे हैं इज्जत कमा के जा रहे हैं उन्हें कोई कुछ नहीं बोल रहा। शायद मेरी फैन फाॅलोइंग कम है इसलिए मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं।' 

PunjabKesari

पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'डियर कलर्स टीवी मेरी मां सुबह से रो रही है, उन्हें डायबटीज की समस्या है और उसी घटना के कारण पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आप लोग उस घटना वाले व्यक्ति के साथ मेरे व्यक्तिगत संबंधों के बारे में एक भी बात नहीं जानते हैं। उस घर का हर एक रिश्ता जहरीला था और एक ही घर में सबने गलतियां की हैं। कृपया मुझे आगे बढ़ने दें। यह एक अनुरोध है।'

Related News