22 DECSUNDAY2024 5:13:22 PM
Nari

सिर पर मेहंदी फ्लॉन्ट कर Lupita Nyongo ने दिखाया अलग अंदाज, Unique आर्ट पर फिदा हुए फैंस

  • Edited By palak,
  • Updated: 31 May, 2023 10:47 AM
सिर पर मेहंदी फ्लॉन्ट कर Lupita Nyongo ने दिखाया अलग अंदाज, Unique आर्ट पर फिदा हुए फैंस

ऑस्कर विनर और मैक्सिक्न एक्ट्रेस लुपिता न्योंगो आए दिन सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। लुपिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ आए दिन अपनी तस्वीरें और डेली अपडेट्स शेयर करती ही रहती हैं। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने सिर पर मेंहदी लगाए और साड़ी पहन अपनी देसी लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की। उनकी यह तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही है और वह एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटाते दिख रहे हैं। 

साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत 

वहीं अगर लुक की बात करें तो लुपिता ने पिच ब्लाउज के साथ मल्टी शेड साड़ी पहनी थी। सिर पर मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया। लेकिन उनके द्वारा फ्लॉन्ट की गई मेहंदी ने ऑवरऑल लुक में चार-चांद लगा दिए। 

PunjabKesari

खास मौके के लिए कैरी किया लुपिता ने यह लुक 

आपको बता दें कि लुपिता ने मीरा नायर की म्यूजिकल मॉन्सून वेडिंग के प्रीमियल के लिए लुपिता ने यह लुक कैरी किया था। 

PunjabKesari

कैप्शन के साथ शेयर की तस्वीरें 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लुपिता ने कैप्शन दिया कि -  'जब हमें एक भारतीय एक शादी में आमंत्रित किया जाता है तो हम सम्मान करने और जश्नन मनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। #BaldieBridgade अतुलनीय मीरा नायर को प्यारी कहानी #monsoonwedding के संगीत रुपांतरण के उद्घाटन पर बधाई।' 

PunjabKesari

अपने सिर पर मेहंदी लगवाने की स्टोरी की शेयर

लुपिता ने लिखा कि - 'मेरे सिर की कहानी , मैं पिछले साल पाकिस्तान में एक शादी में @henabysabeen से मिली थी। उसने दुल्हन के लिए मेंहदी डिजाइन की और उसके काम और क्रिएटिवटी से हैरान हो गई थी। मेहंदी कला में जिस तरह से उन्होंने खुद को अभिव्यक्त किया उसमें कुछ तो अनोखा था और मैंने खुद से वादा किया एक दिन मेरे पास सबीन के साथ काम करने की वजह होगी। और फिर आधी रात में मेरे दिमाग में मेरे गंजे सिर को ढंकने वाली मेहंदी की एक तस्वीर दिमाग में आई। मैंने सोचा की मैं कुछ खास और अलग कर सकती थी। मेरे लिए आसानी से उपलब्ध कैनवास का प्रयोग करके संस्कृति का जश्न मनाने के लिए मैं इस विचार से इतनी एक्साइटेड हुई कि मैं वापस सो ही नहीं सकी।' वहीं अपने मेहंदी को लगाने के बारे में बात करते हुए लुपिता ने लिखा कि - 'डाई को वास्तव में दिखने में लगभग 24 घंटे लगते हैं और जब यह आया तो पूरी तरह से अलग था. अगले दिन मैं बस स्थानांतरित हो गई। यह बोल्ड और सुरुचिपूर्ण थी। इसका एक दृष्टिकोण था हमने इसे सुरक्षित नहीं खेला था और इसका भुगतान भी किया और इसके जरिए मुझे बालों के बिना खुद को अभिव्यक्त करने का एक नया तरीका मिला था। तो इस कहानी की सीख है कि नए तरीकों से सुंदरता की तलाश करने के लिए खुद को हिम्मत दें और सबीन मुझे अपने हाथों की सुंदरता और इतिहास प्रदान करने के लिए धन्यवाद।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lupita Nyong'o (@lupitanyongo)

 

लोगों ने लुटाया प्यार

लुपिता की यह तस्वीरें देखने के बाद यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'बहुत सुंदर यह एक अलग तरीके का आर्ट है।'

PunjabKesari

अन्य ने कहा कि -'मैं इस तरह अलग-अलग संस्कृति को यहां पर दिखाने की सराहना करता हूं।' 

PunjabKesari

एक ने कहा कि - 'सुंदर, मैं कमेंट नहीं करना चाहता था लेकिन बहुत सुंदर।' 

PunjabKesari
वहीं अगर बात लुपिता के वर्कफ्रंट की करें तो एक्ट्रेस 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर', '12 इयर्स ए स्लेव',  'ब्लैक पैंथर' और 'अस' जैसी कई हॉलीुुड फिल्में में दिख चुकी हैं। फिल्म '12 इयर्स ए स्लेव' के लिए लुपिता ने साल 2013 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की कैटागेरी के श्रेणी में ऑस्कर भी जीता था। 

PunjabKesari


 

Related News