ऑस्कर विनर और मैक्सिक्न एक्ट्रेस लुपिता न्योंगो आए दिन सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। लुपिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ आए दिन अपनी तस्वीरें और डेली अपडेट्स शेयर करती ही रहती हैं। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने सिर पर मेंहदी लगाए और साड़ी पहन अपनी देसी लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की। उनकी यह तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही है और वह एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटाते दिख रहे हैं।
साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत
वहीं अगर लुक की बात करें तो लुपिता ने पिच ब्लाउज के साथ मल्टी शेड साड़ी पहनी थी। सिर पर मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया। लेकिन उनके द्वारा फ्लॉन्ट की गई मेहंदी ने ऑवरऑल लुक में चार-चांद लगा दिए।
खास मौके के लिए कैरी किया लुपिता ने यह लुक
आपको बता दें कि लुपिता ने मीरा नायर की म्यूजिकल मॉन्सून वेडिंग के प्रीमियल के लिए लुपिता ने यह लुक कैरी किया था।
कैप्शन के साथ शेयर की तस्वीरें
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लुपिता ने कैप्शन दिया कि - 'जब हमें एक भारतीय एक शादी में आमंत्रित किया जाता है तो हम सम्मान करने और जश्नन मनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। #BaldieBridgade अतुलनीय मीरा नायर को प्यारी कहानी #monsoonwedding के संगीत रुपांतरण के उद्घाटन पर बधाई।'
अपने सिर पर मेहंदी लगवाने की स्टोरी की शेयर
लुपिता ने लिखा कि - 'मेरे सिर की कहानी , मैं पिछले साल पाकिस्तान में एक शादी में @henabysabeen से मिली थी। उसने दुल्हन के लिए मेंहदी डिजाइन की और उसके काम और क्रिएटिवटी से हैरान हो गई थी। मेहंदी कला में जिस तरह से उन्होंने खुद को अभिव्यक्त किया उसमें कुछ तो अनोखा था और मैंने खुद से वादा किया एक दिन मेरे पास सबीन के साथ काम करने की वजह होगी। और फिर आधी रात में मेरे दिमाग में मेरे गंजे सिर को ढंकने वाली मेहंदी की एक तस्वीर दिमाग में आई। मैंने सोचा की मैं कुछ खास और अलग कर सकती थी। मेरे लिए आसानी से उपलब्ध कैनवास का प्रयोग करके संस्कृति का जश्न मनाने के लिए मैं इस विचार से इतनी एक्साइटेड हुई कि मैं वापस सो ही नहीं सकी।' वहीं अपने मेहंदी को लगाने के बारे में बात करते हुए लुपिता ने लिखा कि - 'डाई को वास्तव में दिखने में लगभग 24 घंटे लगते हैं और जब यह आया तो पूरी तरह से अलग था. अगले दिन मैं बस स्थानांतरित हो गई। यह बोल्ड और सुरुचिपूर्ण थी। इसका एक दृष्टिकोण था हमने इसे सुरक्षित नहीं खेला था और इसका भुगतान भी किया और इसके जरिए मुझे बालों के बिना खुद को अभिव्यक्त करने का एक नया तरीका मिला था। तो इस कहानी की सीख है कि नए तरीकों से सुंदरता की तलाश करने के लिए खुद को हिम्मत दें और सबीन मुझे अपने हाथों की सुंदरता और इतिहास प्रदान करने के लिए धन्यवाद।'
लोगों ने लुटाया प्यार
लुपिता की यह तस्वीरें देखने के बाद यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'बहुत सुंदर यह एक अलग तरीके का आर्ट है।'
अन्य ने कहा कि -'मैं इस तरह अलग-अलग संस्कृति को यहां पर दिखाने की सराहना करता हूं।'
एक ने कहा कि - 'सुंदर, मैं कमेंट नहीं करना चाहता था लेकिन बहुत सुंदर।'
वहीं अगर बात लुपिता के वर्कफ्रंट की करें तो एक्ट्रेस 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर', '12 इयर्स ए स्लेव', 'ब्लैक पैंथर' और 'अस' जैसी कई हॉलीुुड फिल्में में दिख चुकी हैं। फिल्म '12 इयर्स ए स्लेव' के लिए लुपिता ने साल 2013 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की कैटागेरी के श्रेणी में ऑस्कर भी जीता था।