लोहड़ी व मकर संक्रांति का पावन त्योहार बस आने ही वाला है। ऐसे में इस शुभ अवसर पर लोग परिवार व रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाते हैं। खासतौर पर शादी के बाद और बच्चे के जन्म की पहली लोहड़ी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। इसके लिए लोग रात के समय में लोहड़ी जलाकर भांखड़ा व गिद्दा करके अपनी खुशी जाहिर करते हैं। ऐसे में अगर आपके घर पर भी लोहड़ी की पार्टी है तो खाने के साथ घर की डेकोरेशन भी खास होनी चाहिए। इसके लिए आप शुभता का प्रतीक रंगोली बनाकर घर की खूबसूरती और भी बढ़ा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए रंगोली के कुछ खास डिजाइन लेकर आए है। ऐसे में आप आइडिया लेकर घर पर रंगोली बना सकती है। तो चलिए देखते हैं तस्वीरें...
फूलों का डिजाइन बनाकर रंगोली तैयार करें।
इस तरह की रंगोली बनाने के लिए पहले मार्कर से मोर बनाएं। फिर उसमें रंग भरें।
आप इस तरह की रंगोली बनाकर उसमें दीपक भी जला सकती है।
मकर संक्रांति के लिए पतंग बनाकर रंगोली बनाएं।
पतंग के ़डिजाइन की यह रंगोली भी ्खूबसूरत लगेगी।
सिंपल सी पतंग और माझा बनाकर ऊपर शुभ मकर संक्रांति लिख कर मेहमानों को विश कर सकते हैं।
इस तरह का डिजाइन आपके बच्चे भी आसानी से बना सकते हैं।
आप रंगों की जगह फूलों को इस्तेमाल कर सकती है।
इसके लिए चॉक या मार्कर से डिजाइन बनाकर उसमें तस्वीर के मुताबिक या अपने पसंदीदा रंगों के फूल भरें।
इस तरह हैप्पी लोहड़ी लिखना भी सही रहेगा।
आप रंगों व फूलों के साथ रंगोली का डिजाइन बना सकती है।