हिन्दू धर्म में मंगलसूत्र का बहुत महत्व होता है। जहां मंगलसूत्र सुहाग की निशानी माना जाता है वहीं इससे पति-पत्नी सात जन्म के लिए एक ही धागे में भी बंध जाते हैं। कहा जाता है कि 'मंगल' यानी 'शुभ' और 'सूत्र' यानी 'धागा' अगले सात जन्म तक पति-पत्नी को एक साथ बांधे रखता है। हालांकि आजकल मंगलसूत्र महिलाओं के लिए स्टाइल व फैशन स्टेटमेंट भी बन गया है।
जी हां, पहले के समय में तो महिलाएं बड़े लॉकेट व काले मोतियों से बनी लंबी माला वाले मंगलसूत्र पहनती थी लेकिन आजकल मार्केट में कई सारे डिजाइन्स मौजूद है।
भले ही महिलाएं डेली रूटीन में सिंपल मंगलसूत्र रहनें लेकिन बात अगर किसी खास मौके की हो तो वो ज्वैलरी के साथ-साथ मंगलसूत्र डिजाइन का भी खास ख्याल रखती हैं।
ऐसे में आज हम आपको मंगलसूत्र के कुछ ऐसे लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे, जो हर शादीशुदा महिला की पसंद बनेंगे। वहीं अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं तो आप एडवांस में अपने लिए मंगलसूत्र सिलेक्ट कर सकती हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं मंगलसूत्र के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स।