इंडस्ट्री की दिग्गज कलाकार लता मंगेशकर जी ने अपने करियर में अपने संगीत से एक अलग पहचान बनाई है। आज भी कहीं लता जी का संगीत लगा हो तो लोग उसे सुनने के लिए रूक जाते हैं। लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपनी लाइफ के कईं किस्से भी फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से अपने फैंस के साथ 79 साल पुराना किस्सा शेयर किया है।
ट्वीट कर सुनाया 79 साल पुराना किस्सा
दरअसल हाल ही में ट्वीट कर उन्होंने रेडियो पर पहली बार गाने का अपना अनुभव शेयर किया और साथ ही बताया कि तब उनके पिता का इस पर क्या रिएक्शन था। ट्वीट कर लता मंगेशकर ने लिखा ,'आज से 79 साल पहले 1941 को मैंने पहली बार रेडियो पर गाना गया था। मैंने दो नाट्यगीत गाए थे। जब मेरे पिताजी ने वो सुने तो वे बहुत खुश हुए थे। उन्होंने मेरी मां से कहा था कि लता को आज रेडियो पर सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई है। अब मुझे किसी बात की चिंता नहीं है।'
36 से ज्यादा रीजनल भाषाओं में गा चुकी हैं संगीत
आपको बता दें कि लता जी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। उन्होंने अब तक अपने नाम बहुत सारे अवॉर्ड किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने छत्तीस से ज्यादा रीजनल भाषाओं में भारतीय गाने गाए हैं। इसके साथ ही उन्हें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और भारत रत्न भी मिल चुका है।
गौरतलब है कि लता जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने दोस्तों और कलाकारों को बर्थडे विश करना भी नहीं भूलती हैं। उनका रिश्ता हमारे देश के पीएम मोदी के साथ भी बेहद खास है।