01 MAYWEDNESDAY2024 10:14:41 PM
Nari

लेडी सिंघम ने संभाली नक्सल ऑपरेशन की कमान, रवीना टंडन बोली- ये है असली Heroin

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Jan, 2022 04:49 PM
लेडी सिंघम ने संभाली नक्सल ऑपरेशन की कमान, रवीना टंडन बोली- ये है असली Heroin

छत्तीसगढ़ से पहली महिला आईपीएस बनने का गौरव हासिल करने वालीं अंकिता शर्मा आज लाखों महिलाओं के लिए मिसाल है। काबिल अफसरों की लिस्ट में शामिल अंकिता इन दिनों बस्तर में नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाल रही है, जिनकी हिम्मत की तारीफ  बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी की है।

PunjabKesari

रवीना टंडन ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा- “True Blue Blooded Heroines यानी असली हीरोइन। इसके साथ ही रवीना ने #proudindianwomen हैशटैग का इस्तेमाल भी किया। दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया यूजर ने अंकिता की तस्वीरें शेयर कर लिखा था- बस्तर में पहली बार नक्सल ऑपरेशन की कमान महिला IPS के हाथों में। अंकिता मैम वो शख्स हैं, जो खुद अफसर बनने के बाद युवाओं को भी आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। छोटे बच्चों से भी बहुत प्यार करती है मैम।

PunjabKesari

इस ट्वीट को रवीना टंडन ने रीट्वीट करते हुए उनकी तारीफ की थी। इसके लिए अंकिता शर्मा ने उन्हें धन्यवाद भी कहा था।30 साल की अंकिता  हमेशा से बस्तर में काम करना चाहती थी। जब उन्हें यहां पोस्टिंग मिली तो काफी कुछ नया सिखने को मिला।  ये पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं की मदद को भी पीछे नहीं रहती हैं।

PunjabKesari

अंकिता ने बताया था कि- उन्हें सक्सेस लोगों की बायोग्राफी पढ़ने का शौक है।  टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा की आत्मकथा 'Unstoppable: My Life So Far'  से प्रेरित होकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए खत लिखा था। उन्होंने यूपीएससी उम्मीदवारों को लिखे खत में अपने संघर्षों से मिले अनुभवों को शेयर किया था। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने जो कुछ संघर्ष किया और उससे सीख ली वो बताया ​है ताकि कोई और भी प्रेरित होकर सफल हो सके।
PunjabKesari

Related News