20 FEBTHURSDAY2025 10:10:56 AM
Nari

क्या शर्लिन चोपड़ा ने गोद ली बच्ची? वायरल तस्वीरें और पोस्ट से उठ रहे सवाल!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 30 Jan, 2025 02:21 PM
क्या शर्लिन चोपड़ा ने गोद ली बच्ची? वायरल तस्वीरें और पोस्ट से उठ रहे सवाल!

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने बेबाक अंदाज और साफ राय के लिए जानी जाने वाली शर्लिन इस बार एक नई वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बच्ची के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह बच्ची को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह अटकलें शुरू हो गईं कि क्या शर्लिन ने बच्ची को अडॉप्ट कर लिया है और वह अब मां बन गई हैं। हालांकि, शर्लिन ने इस मामले में अभी तक कुछ आधिकारिक रूप से नहीं कहा है।

क्या शर्लिन चोपड़ा ने बच्ची को गोद लिया है?

शर्लिन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "एक ब्लेसिंग जिसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता..." इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने यह अंदाजा लगाया कि शायद शर्लिन ने कानूनी रूप से बच्ची को गोद लिया है। शर्लिन के साथ यह बच्ची एक आलीशान रेस्टोरेंट में देखी गई थी और उन्होंने उस बच्ची के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं। लेकिन अभी तक बच्ची के बारे में कोई खास जानकारी या उसके नाम के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

ये भी पढ़ें: मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

क्या शर्लिन चोपड़ा कभी मां नहीं बन सकती?

शर्लिन ने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था कि वह "सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस" (SLE) नामक एक ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से वह मां नहीं बन सकती। इस बीमारी के कारण 2021 में उनकी किडनी फेल हो गई थी और डॉक्टरों ने उन्हें प्रेगनेंसी से दूर रहने की सलाह दी थी, क्योंकि इससे मां और बच्चे दोनों की जान को खतरा हो सकता है। हालांकि, शर्लिन ने यह भी कहा था कि वह मदरहुड अपनाना चाहती हैं और कम से कम तीन से चार बच्चों का सपना देख रही हैं।

PunjabKesari

उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि वह "A" अक्षर से बहुत प्रभावित हैं और शायद अपने बच्चे का नाम भी "A" से शुरू करने का विचार करेंगी।

इससे यह भी संकेत मिलता है कि शर्लिन ने मदरहुड को अपनाने का रास्ता तलाशा है और अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए नए रास्ते खोज रही हैं।
 

 

Related News