23 DECMONDAY2024 2:41:16 AM
Nari

कृति की फटकार ने ठिकाने लगा दी एयरलाइन्स की अक्ल!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 22 Feb, 2020 03:18 PM
कृति की फटकार ने ठिकाने लगा दी एयरलाइन्स की अक्ल!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा की एक्टिंग की वाहवाही हर कोई करता है। जहां वो हर अवार्ड फंक्शन में आकर अपने फैशन से सबको इम्प्रेस कर जाती है। वहीं आजकल उनका गुस्सा परवान चढ़ रहा है। इन दिनों कृति ट्विटर पर हैशटैग है। इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि एयर इंडिया की लापरवाही है। जिसकी वजह से उनका सामान गुम हो गया है। इस बात पर तो कोई भी एयर इंडिया की फटकार लगाता ही। आइए आपको बताते है कि कैसे कृति ने  एयरलाइन्स की अक्ल ठिकाने लगा दी। 

कृति ने ट्वीट कर लिखा- 'डियर एयर इंडिया, एक बार फिर मेरा सामान खोने का शुक्रिया और शायद आपको अपने स्टाफ को कुछ बेसिक शिष्टाचार सिखाना चाहिए।'

फिर एयर इंडिया का ट्वीट आया-'कृप्या हमारी अपॉलेजी स्वीकार करें। प्लीज हमें पर्सनल मैसेज में आपकी फाइल का रेफरेंस नंबर और बैगेज का टैग नंबर भेज दें। इसके अलावा फ्लाइट की डिटेल्स भी भेज दें ताकि हम अपनी बैग संभालने वाली टीम के साथ चेक कर सकें।'

फिर कृति ने ट्वीट किया-'मैं आपकी माफी स्वीकार करना चाहूंगी लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक मेरे बैग का कोई अता-पता नहीं है?। इसके अलावा आपकी मुंबई और गोवा एयरपोर्ट की टीम में इतनी भी शालीनता नहीं हैं कि वे मुझसे इस बारे में बात करें और मेरे बैग को लेकर अपडेट्स मुझसे शेयर करें।'

अगला ट्वीट आता है- 'मिस खरबंदा, आपका बैग मुंबई से गोवा एयरपोर्ट आज साढ़े ग्यारह बजे पहुंच रहा है। कृप्या बैग को डिलीवर कराने के लिए अपने कॉन्टेक्ट डिटेल्स और फ्लाइट डिटेल्स शेयर करें ताकि हम आपको बेहतर तरीके से असिस्ट कर सकें।'
 

Related News