20 SEPFRIDAY2024 12:14:18 AM
Nari

आदिपुरुष में सीता का किरदार निभाकर फूले नहीं समा रहीं Kriti Sanon! बोली- 'ऐसा मौका....'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 28 May, 2023 01:53 PM
आदिपुरुष में सीता का किरदार निभाकर फूले नहीं समा रहीं Kriti Sanon! बोली- 'ऐसा मौका....'

आदिपुरुष इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। रिलीज से पहले ही फैंस के बीच फिल्म का बहुत ज्यादा क्रेज है। इस फिल्म में एक्ट्रेस साउथ स्टार  प्रभास और सैफ अली खान जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। जून में रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस बहुत ज्यादा Excited हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म में निभाए अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की.....

PunjabKesari

कृति पर था सीता माता के चरित्र के साथ न्याय करने की जिम्मेदारी

सीता माता के ऐतिहासिक किरदार को निभाने  कृति के लिए बहुत रोमांचक था, लेकिन यह आसान भी नहीं था। एक्ट्रेस ने कहा, "यह सच में एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी और मेरे ऊपर सीताजी के चरित्र के साथ न्याय करने की जिम्मेदारी भी थी।"  कृति फिल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए खुद को खुशकिस्मत और भाग्यशाली मानती हैं। वो कहती हैं, 'सीता माता का किरदार को निभा पाने का मौका मिलना ही अपने आप में बहुत बड़ी सौभग्य की बात है। ऐसा मौका सब को नहीं मिलता।'

PunjabKesari

हाल ही में हुआ था फिल्म का ट्रेलर रिलीज

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म को लेकर बेसब्र हो गए हैं। फिर फिल्म का पहला गाना 'जय श्री राम' रिलीज हुआ, जिसने 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज पाने का रिकॉर्ड भी बनाया। वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना राम सिया राम 29 मई को रिलीज होगा, जिसके लिए फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

फिल्म 'आदिपुरुष' को ओम राउत के निर्देशन में बनाया गया है। यह फिल्म रामायण की पठकथा पर आधारित है। फिल्म में राम के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन और लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह हैं। सैफ अली खान फिल्म में रावण की भूमिका में नजर आएंगे। कृष्ण कुमार, राजेश नायर, भूषण कुमार, प्रसाद सुतार और ओम राउत के जरिए निर्मित यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
 

Related News