बच्चों को आमतौर पर दूध पीना पसंद नहीं होता है। मगर इससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होने में मदद मिलती है। वहीं ओरियो बिस्कुट आजकल के बच्चों की पहली पसंद है। ऐसे में आप उनके लिए ओरियो बिस्किट से 2 स्पेशल रेसिपी बना सकती है। इससे उनका टेस्ट और सेहत दोनों बरकरार रहेगी। तो चलिए आज हम आपको ओरियो बिस्किट्स से ओरियो शेक और पेड़ा बनाने की रेसिपी बताते हैं...
1. ओरियो शेक
सामग्री
ओरियो बिस्किट- 5 से 6
दूध- 1/2 लीटर
चीनी- 50 ग्राम
चॉकलेट सिरप- 5 से 6 छोटे चम्मच
वनीला आइसक्रीम- 1 कप
चॉकलेट चिप्स- 1 बड़ा चम्मच
विधि
. सबसे पहले ओरियो बिस्किट को मिक्सी जार में पीस लें।
. अब इसमें दूध, चीनी और आइसक्रीम डालकर 30 सेकेंड के लिए मिक्सी में घुमाएं।
. गिलास के ऊपर से चॉकलेट सिरप डालकर शेक भरें।
. अब इसमें आइसक्रीम व चॉकलेट चिप्स डालकर सर्व करें।
2. ओरियो बिस्किट पेडा
सामग्री
ओरियो बिस्किट- 1 पैक
कंडेंस्ड मिल्क- 4 बड़े चम्मच
ड्राई फ्रूट्स- जरूरत अनुसार (गार्निश के लिए)
विधि
. सबसे पहले बिस्किट को मिक्सी में पीस लें।
. अब तैयार पाउडर को बाउल में निकाल उसमें कंडेंस्ड मिल्क मिलाएं।
. इसे हाथों से मसलते हुए मुलायम डो तैयार करें।
. अब इससे छोटी-छोटी लोइयां लेकर पेडा की शेप दें।
. इसे बीच से हल्का दबाकर ड्राई फ्रूट्स रखें।
. तैयार पेडों को सर्विंग प्लेट पर रख कर सर्व करें।