
नारी डेस्क: भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल यात्रा मार्ग पर रविवार को अतिवृष्टि और भूस्खलन से जंगल चट्टी के निकट बाधित हुई यात्रा सोमवार को फिर सुचारु हो गई। जिला प्रशासन के अनुसार आज सुबह से मौसम के अनुकूल होने पर जनपद में केदारनाथ धाम यात्रा सुचारु करने के लिए अवरुद्ध मांर्ग पूर्ण रूप से साफ कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: विमान हादसे में मारे गए लोगों को लेकर प्रेमानंद जी ने कह दी बेहद बड़ी बात
अब केदारनाथ की यात्रा पुन: सामान्य रूप से संचालित हो रही है। मौसम विभाग द्वारा आज सहित आगामी दिवसों के लिए भी बारिश की सम्भावना को देखते हुए ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है। चूंकि अकस्मात होने वाली तेज बारिश के कारण पैदल मार्ग में भूस्खलन होने या ऊपर पहाड़ी से पत्थर या मलबा गिरने की सम्भावना बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: इस रिवॉल्वर रानी की गुंडागर्दी देख छूटे लोगों के पसीने
इस बीच प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि श्री केदारनाथ यात्रा पर आ रहे सभी श्रद्धालु मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा पर आयें तथा यात्रा के दौरान मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा के लिए अद्यतन जानकारी प्राप्त करते रहें और सावधानीपूर्वक यात्रा करें।