17 JULTHURSDAY2025 11:11:03 AM
Nari

इस रिवॉल्वर रानी की गुंडागर्दी देख छूटे लोगों के पसीने, गन तानकर बोली-  इतनी गोली मारूंगी कि...

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Jun, 2025 06:07 PM
इस रिवॉल्वर रानी की गुंडागर्दी देख छूटे लोगों के पसीने, गन तानकर बोली-  इतनी गोली मारूंगी कि...

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक महिला की गुंडागर्दी दखने को मिली। यहां एक महिला ने बहस के दौरान पेट्रोल पंप कर्मी पर कथित तौर पर लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है। 
 


पुलिस के मुताबिक पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी रजनीश कुमार ने सीएनजी भरवाने आए एक परिवार से सुरक्षा उपाय के तौर पर अपनी कार से बाहर निकलने को कहा, जिसके बाद बहस शुरू हो गई। इसके बाद हुए विवाद के दौरान परिवार के एक पुरुष सदस्य ने समूह की दो महिलाओं की मदद से रजनीश को कथित तौर पर धक्का दिया और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि इसके बाद महिलाओं में से छोटी महिला कथित तौर पर कार में वापस गई और लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर पेट्रोल पंप कर्मी के सीने पर तान दी।


रजनीश ने आरोप लगाया कि महिला ने उसे धमकाते हुए कहा- "मैं तुम्हें इतनी गोली मारूंगी कि तुम्हारा परिवार तुम्हें पहचान नहीं पाएगा।" उन्होंने बताया कि पूरा मामला पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बिलग्राम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रजनीश ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने कार में बैठे लोगों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकलने को कहा था। उसने हथियार लहराने वाली और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाली महिला की पहचान एहसान खान की बेटी सुरीश खान उर्फ ​​अरीबा के रूप में की। उसने एहसान खान और उसकी पत्नी हुस्नबानो पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया। 

Related News