27 DECFRIDAY2024 3:46:57 AM
Nari

मंडप पर बैठी कैटरीना ने फ्लॉन्ट की  ब्लू-डायमंड Engagement Ring, विक्की की रिंग भी है खास

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Dec, 2021 11:37 AM
मंडप पर बैठी कैटरीना ने फ्लॉन्ट की  ब्लू-डायमंड Engagement Ring, विक्की की रिंग भी है खास

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए कल का दिन काफी अहम था। दोनों सात फेरे लेकर हमेशा- हमेशा के लिए एक दूसरे को हाे गए हैं। हालांकि कुछ समय तक ताे लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि वाकई दोनों ने  शादी कर ली है। दूल्हा- दुल्हन की तेजी से वायरल हो रही तस्वीरों में सभी का ध्यान उनकी अंगूठी पर गया। 

PunjabKesari
शादी के मंडप पर बैठी कैटरीना ब्लू-डायमंड इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आई। हीरे-नीलम की इस रिंग की चर्चे हर जगह हो रहे हैं।  कैटरीना की इंगेजमेंट रिंग में एक बड़ा सा नीलम है और उसके चारों तरफ हीरे जड़े हुए हैं। 

PunjabKesari

रिंग के बीच में टिफनी सॉलेटेयर भी लगा हुआ है।  इस टिफनी सॉलेटेयर इंगेजमेंट रिंग की कीमत जानकर तो किसी के भी होश उड़ जाएंगे।  खूबसूरत अंगूठी की कीमत 9800 USD यानी इंडियन करेंसी के मुताबिक, करीब 7,40,735 रुपए है। 

PunjabKesari

वहीं विक्की कौशल की बात करें तो उनकी  इंगेजमेंट रिंग भी प्लैटिनम की है।  हालांकि, उसमें कोई डायमंड नहीं लगा है लेकिन उसकी चमक देखने लायक है। 
 

Related News