22 DECSUNDAY2024 8:37:03 PM
Nari

Mother Daughter Love... केट मिडलटन की तरह बेटी के साथ मैच करें आउटफिट्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 13 Sep, 2020 01:42 PM
Mother Daughter Love... केट मिडलटन की तरह बेटी के साथ मैच करें आउटफिट्स

किसी जमाने में जितनी चर्चा प्रिंसेस डायना के फैशन की होती थी, उससे कहीं ज्यादा आज केट मिडलटन (Kate Middleton) फैशन वर्ल्ड में छाई रहती हैं। उनकी सोबर और रॉयल फैशन सेंस सेलिब्रिटी से लेकर आम लड़कियों को खूब भाती हैं। केट अपनी बेटी राजकुमारी चार्लोट (Princess Charlotte) को भी एक से बढ़कर एक बढ़ियां ड्रैसेज पहनाती हैं। यही नहीं, कई मौके पर तो वह अपनी बेटी के साथ मैचिंग ड्रैसेज भी पहन चुकी हैं।

PunjabKesari

राजकुमारी चार्लोट जन्म के समय पर भी केट ने उनके कंबल से मैचिंग ड्रैस पहनी थी। ध्यान से देखेंगे तो ही आपको पता चलेगा कि केट की पोशाक कहां से शुरू होती है। नहीं तो बच्ची का कंबल वास्तव में उसके पोशाक का हिस्सा बन रहा है।

PunjabKesari

चार्लोट के नामकरण के दौरान भी केट के तीनों बच्चों ने एक ही लंबे, क्रीम लेस गाउन पहनें थे। वहीं केट न खुद भी ऑफ व्हाइट कलर की ड्रैस ही पहनी थी जो उनके बच्चों से मैच हो रही थी।

PunjabKesari

फ्रेंच आल्प्स में एक परिवार स्कीइंग के दौरान भी केट स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं। केट ने बेटी से मैचिंग व्हाइट और क्रीम मैचिंग जैकेट पहना था जबकि उनकी बेटी ने व्हाइट ड्रैस के साथ गुलाबी  टोपी पहनी थी। वहीं, उनके बेटों ने गहरे नीले रंग के आउटफिट्स पहनें थे।

PunjabKesari

कलरोट परेड की वार्षिक ट्रूपिंग में केट व उनकी बेटी चार्लोट ब्लश टोन की ड्रैसेज में नजर आईं। केट का अपना पहनावा सफेद था लेकिन उन्होंने अपनी बेटी चार्लोट के गाउन से अपनी ब्लश-कलर की टोपी मैच की थी।

PunjabKesari

कनाडा दौरे के दौरान केट व उनकी बेटी चार्लोट ब्लू टोन की ड्रैस में नजर आई थी। हालांकि इस दौरान केट की ड्रैस डार्क और चार्लोट की फ्रॉक लाइट ब्लू कलर की थी।

PunjabKesari

इसमें केट ने जहां मेहरून रंग का कोट पहन रखा है वहीं चार्लोट को मैचिंग कलर की लैंगिग पहनाई थी। हालांकि दोनों रंग में काफी फर्क था।

PunjabKesari

2017 की ट्रूपिंग परेड को दौराना दोनों मां बेटी प्रीटी पिंक कलर की ड्रैस में नजर आई थी।

PunjabKesari

नीले कलर की ड्रेस में कैट व चार्लोट रॉयल फैमिल की अच्छी तरह डिफाइन कर रही हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा भी केट कई बार अपनी बेटी के साथ मैचिंग आउटफिट्स में नजर आ चुकी हैं। चलिए आपको दिखाते हैं एक झलक...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News