26 DECTHURSDAY2024 8:49:52 PM
Nari

फैंस से क्यों नाराज हुईं कंगना रनौत? बोलीं- मुझे अनफॉलो या ब्लॉक कर दो

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 10 Nov, 2020 12:18 PM
फैंस से क्यों नाराज हुईं कंगना रनौत? बोलीं- मुझे अनफॉलो या ब्लॉक कर दो

अपनी बेबाकी के लिए हमेशा लाइमलाइट में रहने वाली कंगना रनौत के बयान हमेशा चर्चा में रहते हैं। मुद्दा बॉलीवुड का हो या फिर राजनीति का वह कभी भी अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती है। हाल ही में कंगना ने एक बार फिर अपना बेबाक रवैया दिखाते हुए जो बाइडेन को गजनी कह दिया था। अब भई कंगना का यह बेबाक रूप देख कर शायद  उनके फैंस भी बोर हो गए हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि ऐसा कंगना ने खुद कहा है। 

NariPunjabKesari

कंगना ने फैंस को दी सलाह 

दरअसल हाल ही में कंगना ने एक ट्वीट साझा किया है। इस ट्वीट में कंगना ने लिखा ,' वो सारे फैन्स जो पूरे दिन मेरे ट्वीट चेक करते रहते हैं और उन्हें बोरियत भरा या थका हुआ बताते रहते हैं, और मुझसे चुप रहने को कहते हैं। उन्हें मुझे म्यूट/अनफॉलो या ब्लॉक कर देना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो जाहिर तौर पर आपको मैं पसंद हूं। मुझे एक हेटर की तरह मत प्यार कीजिए, लेकिन अगर आपको कोई बेहतर तरीका नहीं पता है तो जारी रखिए।'

वायरल हो रहा ट्वीट 

कंगना का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। 

भाई की शादी में बिजी एक्ट्रेस 

naripunjabkesari

आपको बता दें कि कंगना इन दिनों अपने भाई की शादी में बिजी हैं। 12 नवंबर को उनके भाई की उदयपुर में डेस्टीनेशन वेडिंग होगी। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने फैंस के साथ साझा की थी। 

Related News