23 DECMONDAY2024 3:18:53 AM
Nari

पुश्तैनी गांव पहुंची कंगना रनौत, पारम्परिक खाने के मजे लेती नजर आई एक्ट्रेस

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 Aug, 2020 02:26 PM
पुश्तैनी गांव पहुंची कंगना रनौत, पारम्परिक खाने के मजे लेती नजर आई एक्ट्रेस

सुशांत केस में अपने बयानों की वजह से बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सुर्खियां बटौर रही है। वहीं वह इन दिनों परिवार के साथ अपने घर मनाली में समय बिता रही है। इस समय कंगना परिवार के साथ पारिवारिक त्यौहार सेलिब्रेट करने के लिए पुश्तैनी घर पहुंची है। इस दौरान उन्हें ट्रेडिशनल खाना एन्जाॅय करते हुए देखा गया।

टीम कंगना कनौत ने सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना अपनी फैमिली के साथ जमीन पर बैठकर पारम्परिक खाना एन्जाॅय कर रही है। वहीं एक तरफ उन्होंने पारम्परिक खाने की तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, 'मेरे माता-पिता मेरे लिए इस पारंपरिक भोजन धाम का आयोजन किया वे बहुत दयालु हैं, यहीं पर मैं बड़ी हुई हूं, कुछ भी नहीं बदला है, गर्मियों में हम फर्श पर बैठते थे और छत पर सोते थे, यह एक संयुक्त परिवार में होना खास होता है।' 

 

इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी मां के हाथों के बने पतौड़े की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'आज मां ने मेरा सबसे पसंदीदा पतौड़े और लस्सी झोल बनाया, पतौड़े को अरबी के पत्तों और चना दाल के पेस्ट से बनाया गया, जो मेरी दो सबसे पसंदीदा जड़ी-बूटियों में मिश्रित है और तुलसी जड़ी बूटी की तरह भवरी बहुत अच्छी है, वे एक साथ उबले हुए हैं जो फिर से घी में तले गए।'

 

Related News