22 DECSUNDAY2024 7:27:44 PM
Nari

काम्या पंजाबी को लगा गहरा सदमा, एजाज ने मांगी माफी, कहा- मुझे माफ करना मैं तुझे Call नहीं कर पाया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 05 Sep, 2021 10:02 PM
काम्या पंजाबी को लगा गहरा सदमा, एजाज ने मांगी माफी, कहा- मुझे माफ करना मैं तुझे Call नहीं कर पाया

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से उनके फैंस का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर के साथी कलाकार भी इस सदमे से ऊभर नहीं पा रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ संग अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने दुख को जाहिर कर रहे हैं। एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी सिद्धार्थ के चले जाने से गहरे सदमे में है। उन्होंने तो सिद्धार्थ के नाम के आगे RIP भी लिखने से मना कर दिया है।

काम्या पंजाबी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'तेरे नाम के आगे RIP देख कर जान निकल  रही है यार...दिल तोड़ दिया तुने...आप ने लाखों दिल तोड़े हैं सिद्धार्थ, आप कैसे चैन से बैठेंगे यह जानकर कि इतने सारे लोग दर्द में हैं, ऐसे कैसे चला गया यार।'

 

 

वहीं बिग बाॅस 14 फेम एजाज खान को भी यकीन नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे। एजाज का कहना है कि कुछ बातें करनी थी जो उनके चले जाने से अधूरी रह गई। एजाज ने एक पोस्ट शेयर कर कहा, 'मैं टोकन गैस्चर में विश्वास नहीं रखता लेकिन मुझे तेरे से कुछ बातें करनी है जो रह गई और कैसे कहूं समझ नहीं आ रहा। सबसे पहले तो माफी की मैंने तेरा नंबर खोज कर तुझे काॅल नहीं किया या मिला नहीं। मैं अपनी लाइफ में बिजी हो गया या यही सोचता रहा कि कही ना कही तो मिल ही जाएंगे और वो कितना अच्छा लगेगा।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

एजाज आगे लिखते हैं, 'मैं इसके लिए खुद को कैसे माफ करूंगा। मुझे माफ कर दो भाई। बिग बाॅस में तेरे से प्यार हो गया भाई। मैंने जिंदगी में इतने करीब से किसी को ऑब्जर्व नहीं किया क्योंकि मुझे वहां सिर्फ तू समझ आता था। तेरे असूल तेरा बेझिझक सच बोलना। तेरा हमेशा टास्क को अपने हिसाब से समझाना। कोई भी तुम जैसा नहीं है। इस लाइफ में एक उम्र के बाद अच्छी दोस्ती होती नहीं क्योंकि मौका नहीं मिलता  कि आप किसी के साथ उतना वक्त बिताओ। मेरा इंस्पिरेशन है भाई तू।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ ने शहनाज गिल की गोद में आखिरी सांस ली। उनके मौत के गम से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है वहीं शहनाज पूरी तरह से टूट चुकी हैं।

Related News